RPF स्टॉफ बन किया ट्रेन में लूट, पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया तो… अरेस्ट

0
RPF स्टॉफ बन किया ट्रेन में लूट, पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया तो… अरेस्ट
RPF स्टॉफ बन किया ट्रेन में लूट, पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया तो... अरेस्ट

आरोपी की अरेस्टिंग के बाद पीसी करती जीआरपी

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मामा-भांजे को लूटने के बाद बक्सर के पास चलती ट्रेन से धक्का देने वाले फर्जी आरपीएफ स्टॉफ को रेलवे पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी उसके यूपीआई ट्रांजेक्शन की ट्रैकिंग से हुई है. जीआरपी ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. इस वारदात में आरोपी ने पीड़ित मामा-भांजे के साथ मारपीट करते हुए 8 हजार रुपये लूट लिए थे. इस वारदात में बदमाश ने गलती यह कर दी कि पीड़ितों से रकम यूपीआई के जरिए लिया था.

वहीं जैसे ही ट्रेन बक्सर के पास पहुंची तो दोनों को ट्रेन से धक्का दे दिया. फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी जीआरपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने 19 सितंबर को मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस में वारदात को अंजाम दिया था. उस समय पीड़ित चंदन कुमार अपने भांजे अभिषेक के साथ दिल्ली जा रहे थे. ट्रेन जैसे ही आरा स्टेशन पर पहुंची, बोगी में एक युवक आया और टिकट चेक करने लगा. वह खुद को आरपीएफ स्टॉफ बता रहा था.

दिव्यांग बोगी में ले जाकर की लूट

चंदन कुमार के मुताबिक आरोपी ने टिकट होने के बाद उन दोनों को दिव्यांग बोगी में चलने कहा. जहां आरोपी ने धौंस जमाते और मारपीट करते हुए उनसे लूट करने की कोशिश की. चूंकि उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए आरोपी ने बैंक खाते से 8 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद आरोपी ने बक्सर स्टेशन के पास दोनों को धक्का देकर ट्रेन से बाहर गिरा दिया. पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की और यूपीआई ट्रांजेक्शन की ट्रेल पकड़ते हुए आरोपी को दबोच लिया है.

पार्क में बेंच पर सोते मिला बदमाश

एसपी जीआरपी के मुताबिक आरोपी खुले मैदान में एक बेंच पर सोते हुए मिला है. आरोपी की पहचान भोजपुर के रहने वाले रोहित तिवारी के रूप में हुई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था, लेकिन इसमें सफल नहीं हुआ तो गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा. इस दौरान उसने जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में पहली बार अपराध करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश की जेब से बिहार पुलिस का एक फर्जी आई कार्ड मिला है. वहीं इसके आपराधिक इतिहास में एक बाइक चोरी का मामला पाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क| *जनता के बीच पहुंचकर कलेक्टर रोहित व्यास सुन रहे समस्या, जशपुर में…- भारत संपर्क| पोषण की पहल: हाई स्कूल के छात्रावासी बच्चों को अब स्कूल में मिलेगा पौष्टिक भोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली- भारत संपर्क