ट्रक चालकों से लूटपाट के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे लुटेरे…- भारत संपर्क

0
ट्रक चालकों से लूटपाट के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे लुटेरे…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

किशन

बिलासपुर में युवक की संदिग्ध मौत होने के बाद उसके परिजनों और जान पहचान वालों ने थाने में शव रख कर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप लगाया है , जबकि पुलिस की दलील कुछ और ही है।

शनिवार को बिलासपुर के लोखंडी ओवर ब्रिज के पास खेत में एक युवक की लाश मिली, जिसे पुलिस ने लुटेरा रौशन ध्रुव बताया। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे लोखंडी ओवर ब्रिज के पास टॉर्च दिखाकर बड़े वाहनों से लगातार लूटपाट हो रही थी। इस मामले में तीन आरोपी दो दिन पहले पकड़े गए थे। इसी वजह से पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल में सवार चार लुटेरे स्वराज माजदा के ड्राइवर और हेल्पर भाटापारा निवासी राकेश शर्मा को डरा धमका कर लूट की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कोनी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंच गई । कोनी पुलिस को देखकर युवक भाग खड़े हुए जिसमें से एक किशन गोस्वामी को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन दूसरा खेत में उतरकर भाग गया। दूसरे दिन सुबह उसकी लाश खेत में ही पड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि दोनों ही लुटेरे अत्यधिक शराब पिये हुए थे । इसीलिए भगाने के दौरान गिरकर रोशन ध्रुव की मौत हो गई होगी ।

इधर मृतक के दोस्त विष्णु साहू ने अलग ही कहानी सुनाई है। उसने बताया कि वह रोशन और बजरंग साहू के साथ शुक्रवार को घूमने गया था। तीनों रात 10:00 बजे तक साथ थे। फिर रोशन को उसके घर छोड़कर चले गए । शनिवार सुबह पुलिस ने बताया कि रोशन की मौत हो गई है। सुबह 9:00 बजे जब वे खेत पहुंचे तो खेत में रोशन की लाश पड़ी थी और उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से रोशन की मौत हुई है इसलिए उन्होंने कोनी थाना के बाहर शव को रखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर मांग की कार्रवाई की। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंच गए ,जिन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलने और निष्पक्ष जांच की बात कही तब जाकर भीड़ शांति शांत हुई।

पता चला कि मृतक रोशन सरकंडा क्षेत्र में रहता था और बालमुकुंद स्कूल चौक में फल का ठेला लगाता था। परिजनों का आरोप है कि उसे लूटेरा बता कर पुलिस ने उसकी पिटाई की है, जिस वजह से उसकी जान चली गई। पुलिस पर आरोप लगाते हुए यह भी दलील दी जा रही है कि पुलिस जिस गाड़ी में लूटपाट का दावा कर रही है वह तो 3 दिन से खराब पड़ी है । कुल मिलाकर पुलिस के अनुसार युवकों ने लूटपाट की कोशिश की। पुलिस को देखकर भागे और उनमें से एक की गिरकर मौत हो गई ।दूसरे आरोपी किशन गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार किशन गोस्वामी पर पहले भी मारपीट और अन्य अपराध दर्ज है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने रोशन ध्रुव की पिटाई की है, इस वजह से उसकी मौत हो गई, लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर पुलिस ने उसकी पिटाई क्यों की और वह इतनी रात में लोखंडी ओवर ब्रिज के पास कर क्या रहा था ?

इधर पुलिस का कहना है कि रोशन ध्रुव के साथी किशन गोस्वामी ने स्वीकार किया है कि वो दोनों रात में लूटपाट के लिए निकले थे और दोनों ही अत्यधिक शराब पिए हुए थे। भागने के दौरान गिरकर रोशन ध्रुव की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…