लुटेरी गैंग और टारगेट पर सिर्फ हनुमान मंदिर… कालबेलिया सरगना की लाल किताब… – भारत संपर्क

0
लुटेरी गैंग और टारगेट पर सिर्फ हनुमान मंदिर… कालबेलिया सरगना की लाल किताब… – भारत संपर्क

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात.
मध्य प्रदेश के गुना में प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात हुई. इस मामले में आरोपियों की पुलिस रिमांड ली गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गैंग के निशाने पर ज्यादातर हनुमान मंदिर होते थे. वो न सिर्फ टेकरी मंदिर, बल्कि श्योपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इस गैंग का नाम कालबेलिया है.
गैंग के मुखिया बाबूलाल कालबेलिया से दो दर्जन लाल किताब भी मिली हैं. इन लाल किताबों में बड़े लेन-देन का हिसाब किताब दर्ज है. किताबों में कई मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं जिनकी जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने जब बदमाशों को रिमांड पर लिया तो कई खुलासे हुए. कालबेलिया गैंग के बदमाश इतने शातिर हैं कि आज तक किसी भी मामले में इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
24 अगस्त की दरमियानी रात में हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें राजस्थान के एक ज्वैलर समेत कालबेलिया गैंग के 8 सदस्य नामजद आरोपी बनाए गए थे. आरोपियों में से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बेहद हाईप्रोफाइल मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा ने SIT का गठन किया था. SIT टीम ने 20 दिन मेहनत करते हुए हनुमान टेकरी मंदिर डकैती का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें

सिंधिया ने किया पोस्ट
इस शातिर गिरोह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया है. सिंधिया ने ‘X’ पर लिखा, ”टेकरी सरकार की जय! यह प्रत्येक गुना क्षेत्रवासी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हनुमान टेकरी मंदिर से चोरी किए गए भव्य आभूषण टेकरी सरकार में पुनः स्थापित कर दिए गए हैं. इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद. आपके सहयोग से टेकरी सरकार की सकारात्मक ऊर्जा और दिव्यता फिर से उजागर हुई है. हमने SIT के साथ मिलकर 20 दिनों तक दिन-रात निगरानी और जांच की, ताकि इस पवित्र धरोहर को सुरक्षित वापस लाया जा सके. इस सफल मिशन के लिए पूरी टीम का एकबार फिर धन्यवाद.”
मामले पर क्या बोले एसपी?
गुना पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सिंहा ने कहा- बदमाशों ने चोरी के अनोखे तरीके अपना रखे थे. CCTV फुटेज में कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जो खोजबीन में उपयोगी साबित हुईं. बदमाशों के पास से 12 से ज्यादा लाल किताब मिली हैं जिसमें बड़े पैमाने पर लेनदेन की बात निकलकर सामने आई है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव के अरमानों पर फिरा पानी, मैदान पर वापसी करते ही हुआ ऐसा बुर… – भारत संपर्क| Indian Army Agniveer Result: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से…| श्री अखण्ड राम सप्ताह का भव्य आयोजन 22 सितंबर से गंज बाजार खरसिया में – भारत संपर्क न्यूज़ …| लुटेरी गैंग और टारगेट पर सिर्फ हनुमान मंदिर… कालबेलिया सरगना की लाल किताब… – भारत संपर्क| Google Pixel 7 पर मिल रहा है मैसिव डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगी छूट – भारत संपर्क