रॉबिनहुड आर्मी बिलासपुर ने अनोखे तरीके से मनाया गया…- भारत संपर्क

0
रॉबिनहुड आर्मी बिलासपुर ने अनोखे तरीके से मनाया गया…- भारत संपर्क

रॉबिनहुड आर्मी बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में लगातार हर वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच स्वतंत्रता मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर #MISSION10MILLION के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर राशन जैसे चावल दाल , बिस्कुट एवं फल मैं केला इत्यादि 600 से ज्यादा लोगों को वितरीत किया गया।

इस मौके पर हर्षवर्धन श्रीवास , रोमेश साहू , राजदीप सिंह , अंतरिप साहा , दीपशिका सीदार , सिद्धि सिदार , कमलेश कश्यप , संध्या सूर्यवंशी , श्रीयांक जयसवाल, उर्वशी जायसवाल ,मीनाक्षी वाकड़े, साक्षी वर्मा, प्रिंसी तिवारी आदि वॉलंटियर मौजूद रहे।

बिलासपुर के युवाओं का ग्रुप रॉबिन हुड आर्मी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है । आप भी इन से जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि रॉबिन हुड आर्मी संस्था सहायता के तौर पर किसी से भी पैसे नहीं लेती है.

अगर कोई सहायता करना चाहता है तो वो सामग्री इन्हें दे सकता है। जिसे ये लोग आगे वितरित करने का काम करते हैं। सामग्री डोनेट करने के लिए संपर्क करे 6263533597.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क