लोगों को चाय पिलाकर 50 रुपये कमाते थे KGF के ‘रॉकी भाई’, अब एक फिल्म के ले रहे… – भारत संपर्क

0
लोगों को चाय पिलाकर 50 रुपये कमाते थे KGF के ‘रॉकी भाई’, अब एक फिल्म के ले रहे… – भारत संपर्क
लोगों को चाय पिलाकर 50 रुपये कमाते थे KGF के 'रॉकी भाई', अब एक फिल्म के ले रहे 200 करोड़!

रोज 50 रुपये कमाते थे यश (फोटो- इंस्टाग्राम)

बात आज एक ऐसे एक्टर की जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखता है, लेकिन अब उसकी पहचान भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. ये जलवा उसने दिखाया था अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और KGF 2 के जरिए. केजीएफ में ‘रॉकी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर यश आज सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन कभी वो जेब में सिर्फ 300 रुपये लेकर घर से बेंगलुरु फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए आए थे.

एक्टर बनने के लिए यश को परिवार के विरोध से गुजरना पड़ा. 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन में जन्मे यश का शुरू से ही फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना था. लेकिन उनके पिता उन्हें सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे. हालांकि यश ने पिता से कहा था कि वो बेंगलुरु जाकर एक्टिंग में किस्मत आजमाना चाहते हैं. शुरू में तो उनके पैरेंट्स राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में यश को इजात मिल गई. वो घर से जेब में सिर्फ 300 रुपये लेकर बेंगलुरु के लिए निकल पड़े.

ये भी पढ़ें

रोज 50 रुपये कमाते थे यश

बेंगलुरु आए यश को एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम मिल गया. लेकिन उन्हें जल्द ही बड़ा झटका लगा, क्योंकि फिल्म दो दिन की शूटिंग के बाद बंद हो गई थी. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में एक थिएटर ग्रुप में बतौर बैकस्टेज वर्कर काम किया. यहां वो लोगों को चाय परोसने के अलावा और भी छोटे-मोटे काम करते थे. इसके लिए उन्हें हर दिन 50 रुपये दिए जाते थे.

KGF ने दिलाई सबसे बड़ी पहचान

यश ने टीवी सीरियल ‘उत्तरायण’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘नंदगोकुला’ नाम के सीरियल में नजर आए. फिर ‘जम्बाडा हुडुगी’ फिल्म में उन्होंने साइड रोल निभाया. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया, लेकिन जिस सफलता के लिए यश तरस रहे थे वो उन्हें मिली साल 2018 में आई फिल्म KGF से. केजीएफ ने रातोंरात उन्हें सुपरस्टार बना दिया था. 250 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये फीस मिली थी. वहीं 2022 में आई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ तो इससे भी बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और यश को 30 करोड़ फीस दी गई थी.

अब लें रहे 200 करोड़!

यश जल्द ही फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास ‘रामायण’ भी है. रणबीर कपूर इसमें भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे. जबकि यश रावण का रोल निभाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बिग बजट फिल्म के लिए एक्टर ने 200 करोड़ की भारी भरकम फीस की डिमांड की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…| 15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाअधिवेशन में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| एक हाथ से छक्का, 11 गेंद में मैच को पलटा, धोनी ने ऐसे दिलाई CSK को जीत – भारत संपर्क| टैनिंग से हाथ-पैर और चेहरा होने लगा है काला, इन 5 पैक से निखरेगी स्किन