Rohit Sharma Dropped: रोहित शर्मा थे इस खिलाड़ी के रास्ते का अड़ंगा? – भारत संपर्क

0
Rohit Sharma Dropped: रोहित शर्मा थे इस खिलाड़ी के रास्ते का अड़ंगा? – भारत संपर्क

रोहित शर्मा किसके लिए अड़ंगा? (PC-PTI)
सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनके करियर का अंत हो सकता है. इस मुद्दे पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक रोहित अगर संन्यास लेंगे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. शास्त्री का कहना है कि टैलेंटेड और फॉर्म में चल रहे युवा जैसे शुभमन गिल टीम में आने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘रोहित अपने करियर पर फैसला लेंगे. लेकिन अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो जरा भी हैरानी नहीं होगी क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है, घट नहीं रही.’
रोहित हैं गिल के रास्ते में अड़ंगा?
रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं, शुभमन गिल उनमें शामिल हैं. वो अब भी टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वो बेंच पर बैठकर क्या कर रहे हैं? रवि शास्त्री ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि रोहित कहीं ना कहीं युवा खिलाड़ियों के रास्ते में अड़ंगा बने हुए हैं.
अगर रोहित सिडनी टेस्ट खेले तो…
रवि शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेले तो उन्हें खुलकर खेलना चाहिए. शास्त्री ने कहा, ‘अगर मैं रोहित शर्मा के करीब होता तो मैं उनसे कहता, जाकर धमाल करो. मैदान पर जाओ और विपक्षी टीम पर हमला करो. फिर देखते हैं क्या होता है.’
रोहित के पैरों में दिक्कत है
रवि शास्त्री ने बताया कि आखिर रोहित शर्मा के साथ दिक्कत क्या हो रही है. रवि शास्त्री ने बताया कि रोहित के पांव सामान्य तौर पर पर पहले जैसे नहीं चल रहे हैं. हालांकि रोहित जब बेस्ट फॉर्म में थे तो भी उनके पैरों की मूवमेंट कम ही थी. शास्त्री के मुताबिक टीम इंडिया को सिर्फ सिडनी टेस्ट जीतने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अभी टीम इंडिया सीरीज हारी नहीं है.
रोहित शर्मा का करियर खत्म समझिए
रोहित शर्मा का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने खुद ही सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया है. सिडनी टेस्ट में कप्तानी जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं. वहीं शुभमन गिल एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे. रोहित नहीं खेलेंगे तो केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. रोहित अगर सिडनी टेस्ट नहीं खेले तो ये उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 फिल्मफेयर-6 नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर के एक्टर बेटे ने जब निराश… – भारत संपर्क| *गुरुदेव के अखंड ज्योति को पढ़कर सद्विचारों को ग्रहण करना सीखा – श्रीमती…- भारत संपर्क| मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब