रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर की शिकायत की?Image Credit source: PTI
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की हालिया हार ने कप्तान रोहित शर्मा को मुश्किल में डाल दिया है. उनकी कप्तानी हर किसी के निशाने पर है. सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि अपनी खराब फॉर्म के कारण भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके प्रदर्शन ने बड़े-बड़े समर्थकों को भी तीखे शब्दों के लिए मजबूर कर दिया. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान को एक दिग्गज की बातें खास तौर पर चुभी हैं और उन्होंने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दिग्गज पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं.
BCCI से की गावस्कर की शिकायत- रिपोर्ट
क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की हार के बाद बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग में रोहित ने ये मसला उठाया. रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रोहित ने मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गावस्कर पर जरूरत से ज्यादा नकारात्मक बयानबाजी का आरोप लगाया. साथ ही कहा गया है कि रोहित को ऐसा महसूस हुआ कि गावस्कर को इतने कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करनी चाहिए थी. यही कारण है कि रोहित ने इसकी शिकायत बोर्ड से की.
गावस्कर के बयानों की बात करें तो पूर्व भारतीय कप्तान ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि अगर रोहित पहले मैच से उपलब्ध नहीं होते और जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते तो पूरी सीरीज में तेज गेंदबाज को ही टीम का नेतृत्व करना चाहिए. रोहित ने अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से ब्रेक लिया था और दूसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़े थे. हालांकि सीरीज के दौरान रोहित की बैटिंग और उनके कई फैसले भी गावस्कर के निशाने पर रहे और उन्होंने यहां तक बोल दिया था कि ये रोहित की आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकती है.
सिडनी में हुई थी जुबानी जंग
ये अलग बात है कि सिडनी टेस्ट में रोहित ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया था और तब मैच के दूसरे दिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लैपटॉप, पेन, कॉपी लेकर कुछ भी लिखने-बोलने वालों की बातों के आधार पर वो फैसले नहीं लेते. सिडनी टेस्ट में टीम की हार के बाद जब गावस्कर से इस पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने सीधे-सीधे कप्तान रोहित पर तंज कसते हुए कहा था कि वो कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उन्हें कुछ नहीं आता. हालांकि, कुछ ही दिन पहले रोहित और गावस्कर वानखेडे स्टेडियम की 50वीं सालगिरह पर एक साथ दिखे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…