रोहित शर्मा पर 36 साल से चली आ रही बादशाहत जारी रखने की जिम्मेदारी, न्यूजील… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा पर 36 साल से चली आ रही बादशाहत जारी रखने की जिम्मेदारी, न्यूजील… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी. (फोटो- pti)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद पुणे और मुंबई में सीरीज के बाकी दो मैच खेले जाएंगे. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर 36 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ चली आ रही बादशाहत को जारी रखने की जिम्मेदारी रहने वाली है.
रोहित शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच 1955 में खेला गया था. वहीं, दोनों टीमें साल 2021 में आखिरी बार टेस्ट में भिड़ी थीं. वहीं, न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में जीता था. यानी पिछले 36 साल के न्यूजीलैंड की टीम भारत में एक टेस्ट मैच जीतने के लिए तरस रही है. रोहित शर्मा भी न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया के इस दबदबे को जारी रखना चाहेंगे. बता दें, भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 2 बार ही भारतीय टीम को हरा सकी है. बाकी 17 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. उसने 22 मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 13 मैचों में बाजी मारने में कामयाब रही है. इसके अलावा 27 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2021 में मुंबई में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो यहां न्यूजीलैंड की टीम हावी नजर आती है. इन 5 मैचों में से न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते हैं और 1 मैच टीम इंडिया के नाम रहा है. वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड का टेस्ट स्क्वॉड: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, ​​केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल , विलियम ओ’रूर्के.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क| विराट कोहली से दोगुने महंगे घर में रहता है ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, इतना … – भारत संपर्क