रोहित शर्मा धीमे खिलाड़ी हैं? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा-ज्यादा तेज दौ… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा पर ये क्या बोल गए मुंबई के हेड कोच? (PC-PTI)
रोहित शर्मा एक बार फिर रंग में आ चुके हैं. आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में फेल होने के बाद अब रोहित का बल्ला चलने लगा है. पिछले चार में से तीन मैचों में हिटमैन ने हाफसेंचुरी लगाई है. लेकिन यहां दिलचस्प बात ये है कि रोहित को अब इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही. जब महेला जयवर्धने से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि टीम को बाउंड्री पर तेज फील्डर्स की जरूरत होती है.
रोहित शर्मा पर ये क्या बोल गए जयवर्धने
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि रोहित शर्मा को इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला पहले से तय नहीं था. जयवर्धने ने कहा कि टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत महसूस हुई जो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छे फील्डर भी हों. जयवर्धने ने जानकारी दी कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से एहतियातन फैसला लिया गया कि रोहित पर ज्यादा रिस्क नहीं लिया जाएगा.
जयवर्धने ने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ी डबल रोल निभा रहे हैं. उनमें से कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी जरूरत बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिए होती है. टीम को फील्डिंग के लिए तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है. जयवर्धने के मुताबिक रोहित की बैटिंग मुंबई के लिए ज्यादा अहम चीज है. साफ है यहां जयवर्धने इशारों ही इशारों में बता रहे हैं कि रोहित की फिटनेस का तो ख्याल रखना ही है साथ ही दूसरे फील्डर तेज दौड़ते हैं.
रोहित का योगदान कम नहीं हुआ
जयवर्धने ने कहा कि रोहित भले ही इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हों लेकिन उन्होंने जीत के लिए अंदर और बाहर दोनों जगह टीम के लिए अहम योगदान दिया है. जयवर्धने ने बताया कि डगआउट से भी रोहित लगातार खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं. साथ ही रिकल्टन के साथ रोहित की जोड़ी मुंबई को काफी फायदा पहुंचा रही है.