Rohit Sharma: नए खिलाड़ियों की वजह से हार गए मेलबर्न टेस्ट? रोहित शर्मा ने … – भारत संपर्क

0
Rohit Sharma: नए खिलाड़ियों की वजह से हार गए मेलबर्न टेस्ट? रोहित शर्मा ने … – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया? (PC-PTI)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा ने एक ऐसी बात कही है जो सच में चौंकाने वाली है. रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद कहा कि वो ये मुकाबला जीत सकते थे, मुकाबला ड्रॉ भी कराया जा सकता था लेकिन युवा खिलाड़ियों को और देर तक खेलना चाहिए था. रोहित ने इशारों ही इशारों में युवा खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ दिया. जानिए कि हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा क्या?
रोहित शर्मा का अजीबोगरीब बयान
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘मैच हारते हो तो दुख ज्यादा होता है. बल्लेबाज की परफॉर्मेंस होती है नहीं होती है. हमारे पास मौका था कि हम मैच जीत सकते थे. हम ड्रॉ करा सकते थे. हमने कोशिश की. जिन्होंने रन बनाए वो और लंबा खेल सकते थे लेकिन अभी वो नए हैं, वो सीखेंगे.’ रोहित शर्मा ने हार पर कहा, ‘हारना बेहद निराशाजनक है. हम अंत तकलड़ना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सिर्फ आखिरी सेशन ही नहीं हमें पूरे मैच में देखना होगा कि गलती कहां हुई. पूरे टेस्ट मैच में हमारे पास मौका था. हमने ऑस्ट्रेलिया को मैच में आने दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट पर 90 रन पर गिर गए थे.’
नए खिलाड़ियों की गलती है?
ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा ने ये बयान इशारों ही इशारों में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर दिया था. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहे थे. लेकिन टी ब्रेक के बाद पहले पंत आउट हुए और फिर यशस्वी जायसवाल भी विवादित तरीके से कैच आउट हुए. सवाल ये है कि रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को कैसे दोष दे सकते हैं जबकि वो खुद नहीं चल पा रहे.
रोहित शर्मा का शर्मनाक प्रदर्शन
रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. वो 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं. उनका बैटिंग एवरेट 6.20 का है. रोहित शर्मा का फुटवर्क इतना खराब लग रहा है कि मानो वो शॉट्स खेलना ही भूल गए हों. चौथे टेस्ट में तो उन्होंने ओपनिंग पोजिशन पर वापसी की और वहां भी वो फेल रहे. उनके इस फैसले का नुकसान केएल राहुल को भी हुआ जो ओपनिंग से हटकर नंबर 3 पर आए और वो दोनों पारियों में फेल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क