कोहली वाली पोजिशन पर खेलेंगे रोहित शर्मा? दिग्गज ने बताया कैसे बजेगा बैज़बॉ… – भारत संपर्क

0
कोहली वाली पोजिशन पर खेलेंगे रोहित शर्मा? दिग्गज ने बताया कैसे बजेगा बैज़बॉ… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा करने वाले हैं बड़ा बदलाव (फोटो: PTI)
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी और कोशिश यही रहेगी कि सीरीज़ को बराबर किया जाए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, रोहित ने पिछले डेढ़ साल में कोई बड़ी पारी भी नहीं खेली है ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाज़ी पॉजिशन बदल देनी चाहिए.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का कहना है कि रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, जहां विराट कोहली खेलते हैं. दीप ने कहा कि रोहित को इस वक्त आउट ऑफ द बॉक्स सोचना चाहिए, ताकि उनकी फॉर्म वापस आ सके और साथ ही विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके.
कौन करेगा ओपनिंग?
ये भी पढ़ें

दीप दासगुप्ता बोले कि रोहित को नंबर-4 पर बुलाकर आप चार स्पिनर भी खिला सकते हैं, दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर बोले कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवानी चाहिए, साथ ही रजत पाटीदार को नंबर-3 पर खेलना चाहिए जबकि रोहित शर्मा को नंबर-4 पर आना चाहिए.
रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद
बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी सेंचुरी जुलाई 2023 में जमाई थी, उसके बाद वो दो ही अर्धशतक जमा पाए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर कुछ शुरुआत तो की हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं. टीम इंडिया के पास अभी विराट कोहली भी नहीं हैं, यही कारण है कि अचानक से इतना दबाव आ गया है.
भारतीय टीम पहला मैच वैसे ही गंवा चुकी है, अब कोशिश यही होगी कि दूसरे मैच से सीरीज़ में वापसी की जाए और फिर सीरीज़ जीत की ओर कदम बढ़ाएं जाएं. अगर रोहित शर्मा की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में वो बतौर ओपनर ही सफल साबित हो पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म