रोहित शर्मा ने आधे सेकेंड में जीता दुनिया का दिल, विशाखापट्टनम में लपका गजब… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा ने आधे सेकेंड में जीता दुनिया का दिल, विशाखापट्टनम में लपका गजब… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा का कैच (Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. लेकिन इस सीरीज में अबतक सबसे खराब बात रही है कप्तान रोहित शर्मा का रन ना बना पाना. रोहित ने इस सीरीज की 4 पारियों में मात्र 92 रन बनाए हैं. लेकिन दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में जब टीम इंडिया विकेट्स के लिए तरस रही थी, तो रोहित ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया.
रोहित ने जीता सबका दिल
रोहित शर्मा ने सिर्फ आधे ही सेकेंड में इस मैच में एक ऐसा कैच लपका जिसके चलते वो सुर्खियों में छा गए. इस मैच में ओली पोप 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कट खेलने की कोशिश की. गेंद एज लेकर स्लिप्स में गई और वहां खड़े रोहित ने कूदकर गेंद को लपक लिया. रोहित ने आधे सेकेंड से भी कम समय में गेंद को लपक लिया. भूलना नहीं चाहिए कि पोप ने पिछले ही मैच में 196 रनों की एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन यहां रोहित के शानदार कैच के चलते उन्हें जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें

Sharp Reflexes edition, ft. captain Rohit Sharma! 👌 👌
Follow the match ▶️ | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mPa0lUXC4C
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024

टीम इंडिया की शानदार जीत
इस मैच में चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 399 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के दम पर अंग्रेज सिर्फ 292 रन पर ऑलआउट हो गए. इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में मात्र 255 रन पर ऑलआउट हो गई. इस पारी में शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक ठोका. वहीं पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के दम पर टीम ने 396 रन का टोटल बनाया था. वहीं इस मैच बुमराह ने कुल 9 विकेट झटके. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क