रोहित शर्मा के ‘भाई’ को इस टीम ने खरीदा, मिला इतना पैसा – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा के ‘भाई’ को इस टीम ने खरीदा, मिला इतना पैसा – भारत संपर्क

रोहित के गुरु भाई को मिली नई टीम (फोटो-इंस्टाग्राम)
T20 Mumbai League 2025 auction में मुंबई के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. इस लीग में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी भी बिके. बड़ी बात ये है कि इस लीग में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा के ‘भाई’ पर भी इस लीग में दांव लगा है. बात हो रही है सिद्धेश लाड की जो उनके खून के रिश्ते के भाई तो नहीं हैं लेकिन वो बचपन से ही रोहित के साथ रहे हैं. दरअसल सिद्धेश लाड, रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे हैं. रोहित बचपन में दिनेश लाड के घर में ही रहते थे और सिद्धेश और रोहित ने साथ में ही क्रिकेट का ककहरा सीखा.
सिद्धेश लाड को कितना पैसा मिला?
सिद्धेश लाड को आईपीएल 2025 में तो मौका नहीं मिला लेकिन वो टी20 मुंबई लीग 2025 में खेलते नजर आएंगे. सिद्धेश को MSCM Royals ने खरीदा है. सिद्धेश लाड के लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई हुई. शुरुआत स्ट्राइकर्स और आर्क्स के बीच हुई लेकिन अंत में MSCM Royals ने बाजी मारी. सिद्धेश को 10.25 लाख रुपये में खरीदा गया.

सिद्धेश लाड का करियर
सिद्धेश लाड मुंबई के लिए लंबे समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं लेकिन अब वो गोवा की टीम का हिस्सा हैं. सिद्धेश ने कुल 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 शतकों के दम पर 4849 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 41 से ज्यादा की औसत से 1395 रन हैं. लाड का टी20 रिकॉर्ड खास नहीं है. वो 49 पारियों में 22.90 की औसत से 939 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम है. सिद्धेश ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से भी एक मैच खेला है जिसमें वो 15 रन बना पाए थे.
टी20 मुंबई लीग में इन खिलाड़ियों पर भी लगा बड़ा दांव
टी20 मुंबई लीग की ऑक्शन में मुशीर खान को 15 लाख रुपये में खरीदा गया. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे 14.75 लाख रुपये में बिके. केकेआर के अंगकृष रघुवंशी को 14 लाख रुपये मिले. वहीं सबसे ज्यादा रकम अथर्व अंकोलेकर को मिली जिन्हें 16.25 लाख रुपये में खरीदा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही इन तरीकों से पाएं छुटाकारा| सैफ अली खान को चुनौती देंगे अक्षय कुमार! टकराने जा रही है सुपरस्टार्स की ये दो… – भारत संपर्क| भारत सरकार ने Starlink को दी ‘हरी झंडी’, Elon Musk के लिए बड़ी खुशखबरी – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से सांसद नवीन जिंदल ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Big Breaking jashpur:-बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित,10 वीं में बालिका तो…- भारत संपर्क