रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क

0
रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. (Photo: PTI)
रोहित शर्मा और विराट कोहली का कई सालों तक क्रिकेट की दुनिया में राज रहा है. दोनों सालों से भारतीय टीम का भार अपनी कंधों पर उठाते आए हैं. दोनों ने मिलकर कई शतक लगाए और टीम को मैच जिताया. लेकिन 2024-25 का सीजन उनके इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा है. दोनों लगातार फ्लॉप हुए हैं और खराब प्रदर्शन किया है. रोहित और विराट की खराब बैटिंग का सिलसिला अब तो थमने का नाम नहीं ले रहा है और उन्होंने सारी हदें पार कर दी है. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की बैटिंग इतनी खराब हो चुकी है कि उन्होंने 47 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कोहली-रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
2024-25 के सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ 10 बार ऐसा हुआ जब दोनों दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके और सिंगल डिजिट में आउट हुए. इसके साथ ही एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 10 रन के अंदर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड इन दिग्गज बल्लेबाज के नाम हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाले इन बल्लेबाजों के लिए ये एक बड़े धब्बे की तरह है.
संघर्ष कर रहे हैं रोहित-विराट
रोहित शर्मा टेस्ट में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं. मौजूदा सीरीज में उन्होंने अभी तक 3, 6, 10, 2 और 9 रन की खेली है. यानि भारतीय कप्तान ने 5 पारियों में उन्होंने 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए मशहूर विराट कोहली भी रन के लिए तरसते हुए नजर आए. उन्होंने मौजूदा दौर पर 9 पारियों में 23.75 की औसत से महज 190 रन बनाए, जिसमें 1 शतक शामिल रहा. वहीं बात करें पूरे सीजन की तो रोहित ने 15 पारियों में महज 10.93 की औसत 164 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क