‘रोहित का रिकॉर्ड शानदार’…हार्दिक पंड्या को मुंबई का कैप्टन बनाने पर बोले… – भारत संपर्क

0
‘रोहित का रिकॉर्ड शानदार’…हार्दिक पंड्या को मुंबई का कैप्टन बनाने पर बोले… – भारत संपर्क

सौरव गांगुली ने हार्दिक-रोहित के कप्तानी विवाद पर अपनी राय रखी.Image Credit source: AFP
हर आईपीएल सीजन में कुछ न कुछ विवाद होता ही है. अक्सर ये विवाद सीजन शुरू होने के बाद 2 महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान होता है लेकिन IPL 2024 सीजन की शुरुआत ही बवाल से हुई है, जो अभी भी जारी है और शायद पूरे सीजन ये हर किसी की जुबान पर रहेगा. ये है मुंबई इंडियंस में कप्तानी का विवाद, जिसमें हार्दिक पंड्या फंसे हुए हैं. नए सीजन से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई का कप्तान बनाया गया था, जिसने टीम और रोहित के फैंस को बुरी तरह भड़का दिया और उसका असर लगातार दिख रहा है. हर कोई इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है और अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद से मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट, फ्रेंचाइजी मालिक और खुद नए कप्तान को लगातार फैंस की आलोचना और हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. फैंस का गुस्सा इस हद तक पहुंच गया कि हार्दिक के खिलाफ सिर्फ नारेबाजी नहीं हुई, बल्कि उनके खिलाफ अपशब्दों और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया. इसको लेकर कई दिग्गज हार्दिक के सपोर्ट में आए हैं और ऐसे नारेबाजी को बंद करने की अपील की है.
रोहित का रिकॉर्ड शानदार
इन सबके बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कप्तानी विवाद पर अपने विचार रखे हैं. दिल्ली कैपिटल्स में डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेटर सौरव गांगुली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के मैच से पहले इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. BCCI अध्यक्ष रहते हुए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने वाले गांगुली ने मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित को एक अलग स्तर का कप्तान और खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया और मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.
हार्दिक की कोई गलती नहीं
ये सब कहने के साथ ही गांगुली ने हार्दिक पंड्या का भी बचाव किया. IPL में खुद गांगुली को KKR की कप्तानी से हटाया गया था, ऐसे में गांगुली ऐसे फैसलों से अच्छे से वाकिफ हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर साफ कहा कि ये फ्रेंचाइजी का फैसला होता है और किसी भी नेशनल टीम या क्लब की कप्तानी करते हुए भी ऐसा ही होता है. गांगुली ने आगे कहा कि इसलिए हार्दिक के खिलाफ हूटिंग गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. हार्दिक का सपोर्ट करते हुए गांगुली ने कहा कि ये हार्दिक की गलती नहीं थी कि उन्हें कप्तान बनाया गया.
बदलेगी हार्दिक की किस्मत?
मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैचों में जिस तरह के व्यवहार का सामना हार्दिक को करना पड़ा, उसके खिलाफ कई दिग्गजों ने आवाज उठाई है. अब हार्दिक भी उम्मीद करेंगे कि फ्रेंचाइजी के भरोसे और दिग्गजों के समर्थन को वो मैदान पर सही ठहराएं और खुद दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को जीत की राह दिखाएं, जिससे फैंस की नाराजगी कुछ कम हो सके. मुंबई का अगला मैच रविवार 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…