एयरपोर्ट पर IT अफसर की कार पर गिरा रूफ टॉप, MP में पहली बारिश में बड़ा हादस… – भारत संपर्क

0
एयरपोर्ट पर IT अफसर की कार पर गिरा रूफ टॉप, MP में पहली बारिश में बड़ा हादस… – भारत संपर्क

जबलपुर में बड़ा हादसा
एमपी के जबलपुर में आज सुबह हुई हल्की बारिश ने जबलपुर एयरपोर्ट के भ्रष्टाचार की परतें खोल कर रख दी हैं. एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो जोन में हुए हादसे ने रेनोवेशन की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 455 करोड़ रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया था, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया गया था. लेकिन चंद दिनों के अंदर ऐसी तस्वीर सामने आना कहीं न कहीं बड़े भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े करता है.
दरअसल जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे के करीब हल्की बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. लेकिन गनीमत ये रही कि इस पूरी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का बारिश के दौरान रूफ टॉप टूटकर ड्रॉप एंड गो लाईन में नीचे गिर गया. इस दौरान जबलपुर के इनकम टैक्स अधिकारी की कार हादसे का शिकार हो गई. रूफ टॉप गिरने से कार चकनाचूर हो गई और कार का ऊपरी हिस्सा नीचे दब गया. सामने का कांच भी चकनाचूर हो गया. वहीं हादसे के वक्त अगर कार में कोई मौजूद होता तो उसकी जान भी जा सकती थी.
केनोपी टेंट में भर गया था बारिश का पानी
बताया जा रहा है कि पहली बारिश से बिल्डिंग के बाहर केनोपी टेंट में पानी भर गया था. पानी की निकासी न होने के कारण टेंट का एक हिस्सा टूटकर इनकम टैक्स अधिकारी की कार पर गिर गया. एमपी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के गेट के बाहर कार पोर्च में खड़ी थी. हादसे के वक्त कोई भी फ्लाइट नहीं आई थी, वरना यात्रियों की बड़ी संख्या होने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था.
455 करोड की लागत से हुआ है विस्तारीकरण
वहीं बीते दिन जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का 455 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया गया था. हादसे के बाद डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने हादसे में जांच के आदेश दिए हैं. राजीव रत्न पांडे का कहना है कि इस घटना की जांच कराई जाएगी कि आखिर पहली बारिश में ही यह हादसा कैसे हो गया. निर्माण करने वाली कंपनी से भी बातचीत की जा रही है. वहीं पूरी घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी दी गई है, इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इस बात का भी ध्यान रखते हुए जांच कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क