रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क

0
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क

बिलासपुर, [13 अगस्त, 2025] – रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतर्शालेय चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।गत वर्ष में भी ऐसे आयोजन किये गए हैं।

कक्षा 1 से 5 के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “जल बचाओ – जल है तो कल है” निर्धारित था, और कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण – क्या इसे संरक्षण की जरूरत है?” था। निबंध लेखन प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था: कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उप श्रेणी निर्धारित की ।चित्रकला प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रविष्टियाँ और निबंधों में 250 से अधिक प्रविष्टियों के साथ, पर्यावरण के मुद्दों के प्रति युवा प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति सीबी बाजपेयी (चंद्र भूषण बाजपेयी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज के बच्चे कल के निर्माता हैं। पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना हमारा दायित्व है।”

रोटरी के सदस्य आरए शर्मा, एसपी चतुर्वेदी, रोहित शिवहरे, अमित चक्रवर्ती, सुनील सुल्तानिया आदि भी उपस्थित थे। आयोजन में छात्र अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ उपस्थित थे।

क्लब की अध्यक्ष शैलजा शुक्ला ने अपने संबोधन में पर्यावरण और उसके संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और सभा में उपस्थित सभी से अपील की कि वे एक प्रण लें कि अपने जीवन और दिनचर्या में ऐसे छोटे बदलाव लाएं जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जो कदम उठाए हैं उनसे भी सबको अवगत कराया ।

रोटरी क्लब की सचिव ,कृतिका मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमें विश्वास है कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से, हमने बच्चों को उनके पर्यावरण, जल संरक्षण और अपने आसपास के वातावरण संरक्षण के महत्व के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया है। हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके प्रयासों और रचनात्मकता के लिए बधाई देते हैं।”

रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया और स्कूल स्तरीय चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई जिसमे राष्ट्रीय पाठशाला के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया।साथ ही रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर आने वाले वर्षों में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त होते रहें ।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क| युद्ध नहीं रोकने पर रूस को भुगतने होंगे परिणाम, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप की… – भारत संपर्क| इतनी सैलरी कटवाकर इस बंदे ने तैयार किया करवाया मकान, 33 की उम्र में पूरा किया सपना| जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क