रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने किया पर्वतारोही निशा यादव का…- भारत संपर्क

0
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने किया पर्वतारोही निशा यादव का…- भारत संपर्क

रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने आज संध्या रोटरी भवन में बिलासपुर की बेटी सुश्री निशा यादव का शाल श्रीफल से सम्मान किया |
सुश्री निशा यादव ने यूरोप महाद्वीप की सबसे 5642 मीटर ऊंची चोटी माउंट एलब्रूस को फतह कर तिरंगा लहराया और बिलासपुर तथा भारत का नाम रोशन किया है | सुश्री निशा ने सभा में अपने कठिन सफर का वृतांत सुनाया तथा रोटरी का धन्यवाद दिया | रोटरी के सदस्यों ने निशा को भविष्य में पर्वतारोहण के लिए क्लब से सहयोग का आश्वासन भी दिया |
सम्मान समारोह में पूर्व प्रांत पाल रो एस पी चतुर्वेदी, रो डाॅ आर ए शर्मा, अध्यक्ष रो पवन नालोटीया, सचिव रो शैलजा शुक्ला, रो चंचल सलूजा, पूर्व अध्यक्ष रो आशीष अग्रवाल, रो डाॅ संजय ढांडरिया, श्याम मित्तल, शीला तिवारी, रो रणबीर मरहास उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क| क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…| GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क