रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल ने किया भव्य बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता…- भारत संपर्क

0
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल ने किया भव्य बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता…- भारत संपर्क

रायगढ़ – – शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल सिटी ने विगत 18 फरवरी को अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी के विशेष मार्गदर्शन में महमिया वेयरहाउस तरकेला पटेल हाउस में शानदार बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया। वहीं इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला टीम के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

रोमांचक रहा मैच – – पहली बार क्लब द्वारा आयोजित की गई बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता हर खिलाड़ियों व क्लब सदस्यों के लिए बेहद खास रहा। खिलाड़ियों व सदस्यों ने खेल प्रारंभ से अंत तक प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया।

प्रतियोगिता के ये रहे विजेता – – रॉयल बॉक्स क्रिकेट कप 2024 की भव्य प्रतियोगिता में शहर की जेसीआई टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत का खिताब हासिल किया। इसी तरह उपविजेता विजय और टीम ने कमाल किया। वहीं श्रृंखला का आदमी (पुरुष)
आशीष महमिया, श्रृंखला का पुरुष (महिला) पूनम अरोड़ा
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (पुरुष) विनोद महामिया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (महिला) खुशबू जेसीआई टीम, सर्वश्रेष्ठ टिप्पणी
संदीप अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज महिला, रिंकू महामिया
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण (पुरुष) विजय एनआर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण (महिला)कविता रामदास ने अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए। प्रतियोगिता को हर किसी के लिए यादगार बनाया।

अध्यक्ष मोदी ने दी बधाई – – क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने कहा कि सर्वप्रथम प्रोग्राम डायरेक्टर आशीष भाई को विशेष धन्यवाद जिनके अथक मेहनत एवं लगन से हमारा बॉक्स क्रिकेट & गाला नाइट्स का कार्यक्रम एक नयी मंजिल पे पहुंच गया ,इस कार्यक्रम ने रोटरी रॉयल क्लब को पूरे रायगढ़ शहर में एक नयी पहचान दिलायी। वहीं क्लब सचिव संतोष भाई की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है,इन्होंने हर समय ,हर घड़ी कार्यक्रम में साथ दिया। वहीं डॉ मनीष भाई,सुशील भाई, विजय भाई, आशीष अरोरा भाई संदीप भाई के मार्गदर्शन एवं सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था। इन्होने दिल से साथ दिया। इसी तरह रिंकू महमिया पूरे कार्यक्रम की जान थे ऐसी लगन और ऐसी साहस की ही हमें ज़रूरत थी। वहीं राहुल भाई एवं संदीप भाई खूबसूरत मंच संचालन और इनका वेन्यू मैनेजमेंट देख कर खुशी से दिल भर आया। वहीं विजय भाई,सुशील भाई, डॉ मनीष भाई हमारे प्रेरणा स्रोत हैं इन्होंने हर मीटिंग में और सभी कार्यक्रम हमें नयी ऊर्जा प्रदान की है। इसके लिए सभी के प्रति दिल से आभार।

इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम चेयरमैन रोटे आशीष महमिया भाई, रिंकू महामिया,कविता सुशील रामदास,पूनम अरोरा,डॉ मनीष भाई, सुशील भाई,विजय भाई,संतोष भाई, संदीप भाई (टायर),मनीष भाई, आशीष अरोरा भाई,राहुल भाई (बालाजी),मयंक भाई,पंकज भाई,हितेश भाई,अमित भाई (सेलेनों) ,संदीप भाई(नवदुर्गा),गौरव भाई, मुकेश भाई (रामेश्वर), मनोज भाई(pwd),अजय जैन भाई,डॉ अरुण केडिया भाई,अनिल भाई(नेतराम),सुनील भाई (गंगा)* ,एवं सभी रोटेरियन साथियों एवं परिवार का भी बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। इसी तरह क्रिकेट एकेडमी से आए सभी एम्पायर और जज का भी बहुत सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स| RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा…- भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी को ओपन चैलेंज, इंग्लैंड में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने ऐसे … – भारत संपर्क