RPSC RAS Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस का रिजल्ट जारी, 2168 उम्मीदवार पास;…

0
RPSC RAS Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस का रिजल्ट जारी, 2168 उम्मीदवार पास;…
RPSC RAS Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस का रिजल्ट जारी, 2168 उम्मीदवार पास; ऐसे करें चेक

आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट जारीImage Credit source: getty images

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 2,168 उम्मीदवार सफल हुए हैं. आयोग ने परिणाम के साथ-साथ कटऑफ अंकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. राज्य में इस परीक्षा का आयोजन पिछले साल जुलाई में कराया गया था. परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई को राजस्थान के कई केंद्रों पर हुई थी.

इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब सीधा इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होंगे. ये सेलेक्शन में काफी अहम भूमिका निभाएगा. उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम और कटऑफ अंकों की जानकारी देख सकते हैं.

रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट ( पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • अब परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने रोल नंबर को पीडीएफ में सर्च करें.
  • सीधे परिणाम पेज पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

कितना रहा कट-ऑफ

परिणाम के साथ कट-ऑफ मार्क्स की लिस्ट भी जारी की गई है. RPSC ने सभी वर्गों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ मार्क्स जारी किए हैं. सामान्य वर्ग में सामान्य श्रेणी का कट-ऑफ 262.00 और महिलाओं का 261.00 रहा. विधवा के लिए यह 158.25 और दृष्टिबाधित श्रेणी का 221.00 रहा. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कट-ऑफ सामान्य और महिलाओं के लिए 262.00 और 261.00 रहा, जबकि विधवा के लिए यह 158.25 था.

ये भी पढ़ें- GATE 2025 Admit Card Date: गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी को नहीं होगा जारी, जानें क्या है नई डेट

अनुसूचित जाति (SC) के लिए सामान्य श्रेणी का कट-ऑफ 235.25 और विधवा का 132.00 रहा. अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सामान्य श्रेणी का कट-ऑफ 249.00 और विधवा का 118.25 था. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए सामान्य श्रेणी का कट-ऑफ 262.00 और महिलाओं का 261.00 रहा, जबकि विधवा और दृष्टिबाधित के लिए ये 158.25 और 221.00 रहा.

ये भी पढ़ें- डीयू कॉलेज का नाम वीडी सावरकर से बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह करने की मांग, NSUI ने PM मोदी को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए घर में शिफ्ट होने से पहले जान लें 5 बातें, मूव करना होगा बेहद आसान| बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…| भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्त… – भारत संपर्क| *ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा…- भारत संपर्क| 50 बरस में बिजली के खम्बे पहुंची और 77 बरस में पहुंची कोरिया के सुदूर गांवों में बिजली की रोशनी – भारत संपर्क न्यूज़ …