RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…

0
RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…
RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्तीImage Credit source: Getty Images

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 10 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी यानी उम्मीदवार इस डेट तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां 30 अलग-अलग विषयों के लिए निकली हैं, जिसके तहत कुल 575 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

RPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा क्या है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 21 साल और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा से छूट दी गई है.

RPSC Vacancy 2024: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • फिर वेबपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब चुनें.
  • उसके बाद अपना आवेदन शुरू करने के लिए एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और दिशानिर्देशों का पालन करें.
  • अब अपना आवेदन भरें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी बाद में उपयोग के लिए प्रिंट कर लें या सुरक्षित रख लें.

RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य और अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें

RPSC Assistant Professor Vacancy 2024: परीक्षा का पैटर्न क्या है?

इन पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें पद से संबंधित दो विषय शामिल होंगे. इनकी परीक्षा 75 अंकों की होगी और यह परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी. इसके अलावा राजस्थान के सामान्य अध्ययन की परीक्षा 50 अंकों की होगी और यह परीक्षा भी तीन घंटे की होगी, जबकि इंटरव्यू 24 अंकों का होगा. फिर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक छोड़िए, BPSC 70वीं परीक्षा में बना ये नया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क