RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर की निकली बंपर भर्ती, कल से…

0
RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर की निकली बंपर भर्ती, कल से…
RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर की निकली बंपर भर्ती, कल से आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी और सेलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में SI की बंपर वैकेंसीImage Credit source: Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर की बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुल 1015 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त यानी कल से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी डेट 8 सितंबर है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित की है. इससे पहले साल 2021 में भी सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें पेपर लीक के आरोप लगे थे और इस मामले में एसओजी ने एक प्रशिक्षु एसआई समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

RPSC SI Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू शुरू होने की तारीख तक उनके पास डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए.

उम्र सीमा: अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2026 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. आयोग ने इससे पहले 2021 में एक भर्ती निकाली थी, इसलिए अभ्यर्थियों को इस बार तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गई है.

RPSC SI Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वालों को जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/एमबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) कैंडिडेट्स को 400 रुपये देने होंगे. वहीं, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

RPSC SI Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 200-200 अंकों के दो पेपर होंगे और परीक्षा ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख फिलहाल तो 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है. हालांकि बाद में इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: BSF में कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 3588 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: शिकार को मजे से खा रहा था शेर, वीडियो बनाने के लिए जंगल के राजा करीब पहुंचा…| क्या है चेहरे पर शैंपू लगाने का ट्रेंड? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरा सच| 11 साल पहले शुरू हुई थी देश में Metro, अब दुनिया में तीसरा…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री को जशपुर की दीदियों ने बांधी राखी, रक्षा बंधन का त्योहार भाई…- भारत संपर्क| 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए केवल 24 रन, मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सीरीज … – भारत संपर्क