RSMSSB JE Recruitment 2024 Notification: राजस्थान में जेई के 830 पदों पर होंगी…
जेई के 830 पदों पर भर्तियां होनी हैं. Image Credit source: freepik
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जेई के कुलन 830 पद भरे जाने हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा और चयन प्रक्रिया क्या है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर किए पोस्ट में कहा कि जेई के कुल 830 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 25 नंवबर को जारी किया जाएगा. जूनियर इंजानियर के पद राज्य के विभिन्न विभागों में भरे जानें हैं.
RSMSSB JE Recruitment 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता ?
जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क आदि की जानकारी कर सकते हैं.
RSMSSB JE Recruitment 2024 How to Apply: ऐसे करना होगा अप्लाई
- RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएंं.
- अब अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
- शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
RSMSSB JE Bharti 2024: कैसे होगा चयन?
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेई पद पर चयनित कैंडिडेट को करीब 29,100 रुपए शुरुआती सैलरी मिलेगी. वहीं मूल वेतन के अलावा चयनित अभ्यर्थी 5,400 रुपए के ग्रेड वेतन के हकदार होंगे.
ये भी पढ़े – 300 से अधिक पदों पर निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन