RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ग्वालियर, अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग… – भारत संपर्क

0
RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ग्वालियर, अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग… – भारत संपर्क

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के प्रमुख डॉ मोहन भागवत मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे हैं. वह संघ की 5 दिवसीय अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग की 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोल सहित संघ के सभी सह-सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
4 नवंबर तक आयोजित होने वाली बैठक में RSS प्रमुख पूरे समय मौजूद रहेंगे. देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होंगे. अखिल भारतीय वर्ग का आयोजन केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में होगा.
कैंप का उद्देश्य तमाम संगठनों में काम करने वाले प्रचारकों के कौशल और कार्यप्रणाली को बढ़ाना है. सत्रों में संचालन रणनीतियों और कौशल विकास जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया जाएगा. वर्ग में मजदूर, किसान, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी व शहरी क्षेत्र के कार्यों पर चर्चा होगी.
RSS हर 4-5 साल में आयोजित करता है बैठक
आरएसएस नियमित रूप से अपने प्रचारकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करता है. हर पांच साल में संबद्ध निकायों के संगठनात्मक सचिवों के लिए एक कैंप आयोजित किया जाता है, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, आरोग्य भारती, प्रज्ञा प्रवाह, चित्र भारती और अन्य जैसे संगठनों के लिए पूर्णकालिक काम करते हैं. इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास परम गांव में 25 और 26 अक्टूबर को आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी परिषद की बैठक हुई थी. दिवाली से पहले हुई इस वार्षिक बैठक में सभी 46 प्रांतों के राज्य नेता, कार्यकर्ता, प्रचारक और प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क