जयमाल की तस्वीरें खींचने पर बवाल, दुल्हन पक्ष ने कुर्सी-छ्नौटे से पीटा……

0
जयमाल की तस्वीरें खींचने पर बवाल, दुल्हन पक्ष ने कुर्सी-छ्नौटे से पीटा……
जयमाल की तस्वीरें खींचने पर बवाल, दुल्हन पक्ष ने कुर्सी-छ्नौटे से पीटा... दूल्हे के तीन रिश्तेदार घायल

तस्वीर लेने पर बरात में बवाल हो गया.

बिहार के वैशाली में फोटो खींचने पर शादी समारोह में विवाद हो गया. बराती और घराती आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं. सब्जी बनाने वाले बर्तनों से मारपीट की गई और लाठी-डंडे बरसाए गए. इस घटना में दूल्हे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. शादी समारोह में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

घटनाजिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव की है. यहां एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान हिंसक झड़प हुई. घटना बीते 8 मई की बताई जा रही है. पटना जिले के बख्तियारपुर रानी सराय से आई बारात संतोष साह के घर पहुंची थी. वरमाला के समय कुछ युवक मोबाइल से फोटो खींच रहे थे. गांव के कुछ लड़कों ने उन्हें फोटो खींचने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.

फोटो खींचने पर हुआ विवाद

बरारी गांव में एक शादी समारोह में फोटो खींचने को लेकर जमकर मारपीट हुई. वरमाला के दौरान कुछ युवकों द्वारा फोटो खींचने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इसमें दूल्हे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ताबड़तोड़ बरसाईं कुर्सियां

मामला इतना बढ़ गया कि बराती और घराती आमने-सामने आ गए. झड़प में दूल्हे के तीन रिश्तेदार घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग दो-तीन युवकों को पकड़कर पीट रहे हैं. ताबड़तोड़ कुर्सियां बरसा रहे हैं, मारपीट में लाठी-डंडे और रसोई में इस्तेमाल होने वाले छनौटे का प्रयोग किया गया. अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘हिंदी नहीं मराठी बोल’, लड़की को बीच सड़क घेरकर किया परेशान, पलटकर ऐसा सुनाया कि…| हिंदू एकता संगठन ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की…- भारत संपर्क| Punjab Board 12th Result 2025 LINK LIVE: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज होगा घोषित,…| 140 करोड़ की आबादी वाले भारत में कितने बिक जाते हैं AC? ये रहा जवाब – भारत संपर्क| स्कर्ट पहनने वाले लड़के से मिलीं अनाया बांगर, लड़का से लड़की बनकर भी ये भूख… – भारत संपर्क