रशियन बनाम उज्बेकिस्तानी पर बवाल… BHEL अधिकारी के हनीट्रैप मामले में नया … – भारत संपर्क

0
रशियन बनाम उज्बेकिस्तानी पर बवाल… BHEL अधिकारी के हनीट्रैप मामले में नया … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल (BHEL) के सीनियर अधिकारी के साथ हुए हनी ट्रैप मामले में नई जानकारी सामने आई है. केस में जिस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा हो रही है, उसे पहले रशियन बताया जा रहा था. लेकिन SIT की जांच में अब पता चला है कि वो लड़की रशियन नहीं, बल्कि उज्बेकिस्तान की नागरिक है. आरोप है कि BHEL के एक सीनियर अधिकारी से मिलने होटल में एक मिस्ट्री गर्ल पहुंची. फिर उसने अधिकारी का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. यह सारा खेल अधिकारी के दोस्त शशांक वर्मा का था, जो कि पुलिस की गिरफ्त में है.
जानकारी के मुताबिक, एक महिला दलाल के जरिए इस मिस्ट्री गर्ल को रशियन बताकर भोपाल लाया गया था. दूसरे राज्यों की युवतियों को भी ये महिला दलाल अपने फ्लैट में ठहराती थी. फिलहाल उस संदिग्ध महिला की तलाश जारी है. जांच में यह भी सामने आया है कि इनका एक गैंग है. यह गैंग 5 से 25 हजार रुपये में क्लाइंट को लड़कियां उपलब्ध करवाता है. SIT की जांच में पता चला है कि वो मिस्ट्री गर्ल रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान की थी. अब पासपोर्ट ऑफिस से उस लड़की का रिकॉर्ड मांगा गया है.
ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू
ये भी पढ़ें

BHEL अधिकारी के दोस्त एवं आरोपी शशांक वर्मा के मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें पुलिस को एक एजेंट और क्लाइंट के नंबर मिले. इससे साफ हो गया कि शशांक सेक्स रैकेट के धंधे में भी शामिल लिप्त था. आरोपी BHEL में स्क्रैप के ठेके भी लेता था. इसी के चलते सीनियर अधिकारी से उसकी पहचान थी. शशांक ने अधिकारी को एक होटल में बुलाया. वहां उज्बेकिस्तान की उस लड़की को भी बुलाया. अधिकारी से कहा- ये रशियन लड़की है. इसके बाद प्लानिंग के तहत अधिकारी और लड़की के अंतरंग पलों को कैद कर ब्लैकमेलिंग शुरू की गई.
25 लाख की डिमांड की
आरोप है कि अधिकारी से आरोपी शशांक 25 लाख की डिमांड कर रहा था. अधिकारी ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई. लेकिन आरोपी नहीं माना. इसके बाद अलग-अलग किश्तों में पीड़ित अफसर से 2.5 लाख रुपए वसूल लिए. अधिकारी को जब बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा था तो उन्होंने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवा दिया. पीड़ित अफसर का कहना है कि उनके फोन पर कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर भी बात करता था और गिरफ्तारी की धमकी देता था. उन्होंने आखिरकार परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी.
गोविंदपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 308/06, 142, 351/4, 3/5 के तहत मामला दर्ज किया. फिर मुख्य आरोपी शशांक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पूछताछ में कई राज उगल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें