कार से कुचला, चूमा और फिर 9 बार चाकू से किया वार…अमेरिका में ट्रांस वूमेन की… – भारत संपर्क


अमेरिका में ट्रांस वूमेन की क्रूरता
अमेरिका के ह्यूस्टन में हैवानियत की ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. एक ट्रांस वूमेन ने 64 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ जिस तरह की क्रूरता की, वह बेहद हैरान करने वाला है. पहले इस ट्रांस महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद उसके शरीर पर किस किया. इससे भी मन नहीं भरा तो उस पर 9 बार चाकू से वार किया. 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर इस खौफनाख घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मृत व्यक्ति का नाम स्टीवन एंडरसन है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि पीड़ित एंडरसन कही जा रहे थे, तभी सड़क पर एक तेज रफ्तार सफेद कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और संदिग्ध मौके से फरार हो गया.
एंडरसन की लाश पर चाकू से वार
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान कैरन फिशर (ट्रांस महिला) के रूप में हुई है. उसकी उम्र केवल 20 साल है. हैवानियत भरी इस घटना के बाद फिशर घटनास्थल पर लौटती है. सफेद कपड़े से ढके एंडरसन की लाश को पहले पलटती है, उसके पार्थिक शरीर को बार-बार चूमती है और फिर उसके बॉडी पर 9 बार चाकू से वार करती है. फिशर काले रंग की ब्रा और शॉर्ट्स पहनी थी.
हत्या के आरोप में फिशर गिरफ्तार
फिशर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बिल्कुल हैरान करने वाला था. संदिग्ध कार में चढ़ने में सक्षम नहीं था. उसने एंडरसन के मृत शरीर पर पैर रखकर वहां से चला गया. फिशर पर 2021 में वेश्यावृत्ति का आरोप लगाया गया था. हालांकि, उस मामले को खारिज कर दिया गया. फिशर को 24 मई को कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है.