नशा के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, धतूरा में नशा मुक्ति की शुरू…- भारत संपर्क

नशा के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, धतूरा में नशा मुक्ति की शुरू हुई मुहिम
कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के धतूरा गांव में नशामुक्ति अभियान शुरू हुआ है। ग्रामीणों ने कच्ची शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ आवाज उठाई है।सरपंच के नेतृत्व में गांव के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसके सेवन से जान जा सकती है। सरपंच ने बताया कि नशे की वजह से गांव में छोटे से लेकर बड़े तक इसके आदी हो रहे हैं। इससे घरों में कलह बढ़ रही है। गांव में महुआ शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।यह अभियान सुशासन तिहार के दौरान शुरू हुआ है। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी गांवों में जाकर जनहित की जानकारी दे रहे हैं।महिला समूह और ग्रामीण गली-मोहल्लों में लाउडस्पीकर से गांव को नशामुक्त बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध शराब बनाने या नशीले पदार्थ बेचने वालों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।