खेतार में 5 दिन से बिजली गुल, चंदा करेंगे ग्रामीण, ग्रामीणों…- भारत संपर्क

0

खेतार में 5 दिन से बिजली गुल, चंदा करेंगे ग्रामीण, ग्रामीणों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी

कोरबा। विकासखंड कोरबा के बेला पंचायत के आश्रित ग्राम गहनिया खेतार में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में स्वच्छ पेयजल की कमी के कारण लोग नदी का पानी पी रहे हैं। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जंगलों से घिरे इस गांव में बिजली की अनुपस्थिति और हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई है।स्थानीय आदिवासी परिवारों का कहना है कि बिजली विभाग ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। हताश होकर ग्रामीणों ने अब अपने स्तर पर चंदा इक_ा कर बिजली व्यवस्था ठीक करने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से नल का पानी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उन्हें नदी का पानी पीना पड़ रहा है। साथ ही, हाथियों के डर से लोग रात में घरों में दुबकने को मजबूर हैं। पावर हब के रूप में जाना जाने वाला कोरबा जिला होने के बावजूद इस गांव की समस्याओं की अनदेखी हो रही है। ग्रामीणों ने अब निजी व्यक्ति को बुलाकर बिजली की समस्या का समाधान करने की ठानी है। यह स्थिति जिम्मेदार विभागों की उदासीनता पर सवाल उठाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…