इधर बेलगहना चौकी पुलिस ने छेड़छाड़ के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कंचनपुर निवासी हरप्यारे उर्फ प्यारेलाल मिरझा पर आरोपो है कि उसने 5 फरवरी की सुबह गांव की एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की और अपने साथ शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि प्यारेलाल उसे काफी समय से कहीं भी आने-जाने के दौरान इसी तरह से तंग कर रहा था और उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था।