ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क

टेकचंद

तखतपुर, टेकचंद कारड़ा। ग्राम भीमपुरी में आंगनबाड़ी की छत को काटकर घर बना रहे ग्रामीण के खिलाफ विरोध करना एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गया। ज़मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी स्वार्थ नवरंग ने बताया कि उसका भाई छेदी लाल नवरंग अपने पुराने मकान को तोड़कर नया कमरा बना रहा था। 4 अप्रैल की रात जब छेदी नवरंग निर्माण कार्य देखने गया, तब आंगनबाड़ी में रह रहे शशी नवरंग, राजकुमार नवरंग, सुरेश नवरंग, आकाश नवरंग, विनोद नवरंग, प्रकाश नवरंग, करन नवरंग और पवन नवरंग ने मिलकर छेदी और उसके बेटे अर्जुन नवरंग से मारपीट शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि जब छेदी ने ज़मीन पर अपने 50 साल के कब्जे की बात कही, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हमला कर दिया। मारपीट को रोकने के लिए जब छेदी का भाई साधे नवरंग, उसका बेटा धर्मेंद्र और भतीजा आशीष बीच-बचाव करने पहुंचे, तब आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में साधे नवरंग को सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घायल अवस्था में सभी को लोरमी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से साधे नवरंग को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान रास्ते में ही साधे नवरंग की मौत हो गई।
प्रार्थी ने साधे नवरंग की मृत्यु का कारण उक्त आरोपियों द्वारा की गई मारपीट को बताया है। पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 115(2), 190, 191(2), 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
Post Views: 5