रूस NATO में जंग तय! यूक्रेन को F16 देगा US, न्यूक्लियर वॉर का खतरा | russia vs NATO… – भारत संपर्क

0
रूस NATO में जंग तय! यूक्रेन को F16 देगा US, न्यूक्लियर वॉर का खतरा | russia vs NATO… – भारत संपर्क
रूस-NATO में जंग तय! यूक्रेन को F16 देगा US, न्यूक्लियर वॉर का खतरा

Russia Ukraine War Update

अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन को इस साल एफ-16 और ट्रेंड पायलट देने की घोषणा की है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि रूस बनाम नाटो की जंग का शंखनाद हो गया है. बता दें कि यूक्रेन को लेकर मीटिंग हो रही थी, जिसमें राष्ट्रपति जेलेंस्की भी शामिल थे.

दरअसल रुस पहले ही कह चुका है कि एफ-16 के यूक्रेन आने को युद्ध में अमेरिका की आधिकारिक एंट्री मानी जाएगी. रूसी विदेश मंत्री एफ-16 के ख़िलाफ़ परमाणु हथियार के इस्तेमाल तक की धमकी दे चुके हैं. पहले अमेरिका ने 100 से अधिक ATACMS भेजा फिर एक अरब डॉलर के दर्जन भर से अधिक प्रकार के हथियार भेजे और आख़िर में रुस-यूक्रेन युद्ध में एफ-16 की एंट्री होने की घड़ी आने वाली है.

लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें

इसके अलावा अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें सौंपी हैं. पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गैरॉन गार्न ने बताया था कि राष्ट्रपति बाइडन ने फरवरी में यूक्रेन को लंबी दूरी की आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) की आपूर्ति करने की मंजूरी दे दी थी. बैलिस्टिक मिसाइलों की मारक क्षमता 300 किलोमीटर तक होती है.

यूक्रेन और इजराइल को मदद

इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन और इजराइल को मदद देने तथा ताइवान समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 95.3 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज संबंधी विधेयक पर बुधवार को हस्ताक्षर किए थे.

जेलेंस्की ने जताया अमेरिका का आभार

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह पैकेज न केवल यूक्रेन की रक्षा में बल्कि यूरोप की रक्षा और हमारी अपनी सुरक्षा के लिए निवेश सरीखा है. बाइडन ने आरोप लगाया कि चीन, ईरान और उत्तर कोरिया रूस को हथियार की आपूर्ति कर रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मदद के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क