Russia warned after america sent aid to ukraine putin said this | अमेरिका ने यूक्रेन… – भारत संपर्क

यूक्रेन और पश्चिमी देशों के नेताओं ने अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा से पारित सहायता पैकेज की सराहना की. हालांकि इस पर रूस ने चेतावनी दी है. रूस ने आगाह करते हुए कहा है कि विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेन और तबाह होगा. प्रतिनिधि सभा ने शनिवार को विशेष सत्र के दौरान अमेरिका के सहयोगी देशों यूक्रेन, इजराइल व अन्य के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी सहायता को तत्काल मंजूरी दे दी.
अमेरिका के सहायता पैकेज पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह फैसले के लिए अमेरिकी सांसदों के आभारी हैं. हालांकि इससे पहले यूक्रेन ने कहा था कि अमेरिका की सहायता के बिना यूक्रेन युद्ध हार जाएगा. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम अपने देश की स्वतंत्रता और लोगों को मिले हर तरह के समर्थन की सराहना करते हैं. जिसे रूस मलबे के नीचे दफन करने का प्रयास कर रहा है. आगे उन्होंने कहा अमेरिका ने युद्ध के पहले दिन से ही अपना नेतृत्व प्रदर्शित किया है. नियमों पर आधारित व्यवस्था कायम करने के लिए बिल्कुल इसी तरह के नेतृत्व की जरूरत है.
रूस ने दी चेतावनी
रूस में राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन के लिए सहायता को मंजूरी दिए जाने को ‘अपेक्षित’ बताया. रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने पेस्कोव के हवाले से कहा कि यह निर्णय अमेरिका को और अधिक अमीर बनाएगा. लेकिन यूक्रेन को और बर्बाद करेगा, इसके साथ ही चेतावनी दी कि इसके परिणाम में और भी ज्यदा यूक्रेनी नागरिक मारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
पश्चिमी देशों ने की सराहना
पश्चिमी देशों और उनसे जुड़े संगठनों ने भी अमेरिकी सहायता पैकेज की सराहना की है. बता दें, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेंस स्टॉलटनबर्ग ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूक्रेन रूसी युद्ध क्षमताओं को नष्ट करने के लिए नाटो सहयोगियों द्वारा उपलब्ध कराए गए हथियारों का उपयोग कर रहा है. इससे यूरोप और इसमें आने वाले सभी सुरक्षित हैं.
यूरोपीय आयोग यूक्रेन के साथ
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन रूस के खिलाफ मिलने वाले हर समर्थन का हकदार है. जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हम एक लोकतांत्रिक और स्वतंत्र देश के लिए लड़ने वाले यूक्रेनियों के साथ खड़े हैं.