Russia was already given intelligence about moscow attack america claims no role of… – भारत संपर्क

Moscow Attack Updates: रूस के मॉस्को में बीते दिन हुए हमले में कई लोगों की जान चली गई गई थी. वहीं, अब इसको लेकर अमेरिका ने एक बयान जारी किया है. अमेरिका का कहना है कि उस हमले में यूक्रेन का कोई हाथ नहीं था, इस अटैक की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है. अमेरिका ने कहा कि वो हफ्ते भर पहले ही रूस को सतर्क रहने की एडवाइजरी दी थी. देखें वीडियो…