यूक्रेन के पड़ोसियों पोलैंड लातविया पर हमला नहीं करेगा रूस, पुतिन ने किया दावा |… – भारत संपर्क

0
यूक्रेन के पड़ोसियों पोलैंड लातविया पर हमला नहीं करेगा रूस, पुतिन ने किया दावा |… – भारत संपर्क
यूक्रेन के पड़ोसियों पोलैंड-लातविया पर हमला नहीं करेगा रूस, पुतिन ने किया दावा

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा कि रूस अपने हितों के लिए लड़ेगा लेकिन उसे पोलैंड और लातविया जैसे अन्य देशों में अपने युद्ध का विस्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वहीं नाटो सदस्य पोलैंड में रूसी सेना भेजने के सवाल पर पुतिन ने उत्तर दिया कि केवल एक मामले में, अगर पोलैंड रूस पर हमला करता है. क्योंकि हमें पोलैंड, लातविया या कहीं और में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम ऐसा क्यों करेंगे?

वहीं ट्रम्प ने यूक्रेन में युद्ध को कम करने का आह्वान किया है, जिसमें बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की सरकार का पुरजोर समर्थन किया है, और अब तक भेजी गई अरबों डॉलर की सहायता के बारे में शिकायत की है.

यूक्रेन के सेना प्रमुख बदले

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को यूक्रेन के सेना प्रमुख को बदल दिया है.सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि किसी नए व्यक्ति का सेना का नेतृत्व करने का समय आ गया है. साथ ही उन्होंने सेना प्रमुख वलेरी को उनकी दो साल की सेवा के लिए धन्यवाद दिया. जेलेंस्की ने कहा कि अब सेना के नेतृत्व में बदलाव का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें

पश्चिमी सहयोगियों को चौंकाया

जेलेंस्की ने सेना का नेतृत्व करने के लिए यूक्रेन की जमीनी सेना के कमांडर जनरल ऑलेक्जेंडर सिर्स्की को नियुक्त किया है.रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल में संकेत दिया था कि वह देश के सैन्य नेतृत्व को बदलने पर विचार कर रहे हैं.सेना के शीर्ष स्तर पर बदलाव संबंधी उनके बयान ने देश की जनता और यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों को चौंका दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क