इजराइल ईरान तनाव के बीच रूसी विदेश मंत्री पहुंचे चीन, जिनपिंग से की मुलाकात | Russian… – भारत संपर्क


रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की मुलाकात.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों के साझा विरोध और पारस्परिक आपसी सहयोग प्रदर्शित करने का संकेत देते हुए मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. वैसे तो रुस और चीन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर यह मीटिंग हुई है लेकिन इजराइल-ईरान तनाव के लेकर इसे बेहद अहम माना जा रहा है.
लावरोव ने जिनपिंग से कहा कि हम उन सफलताओं के लिए रूस की ओर से आपकी सराहना करना चाहते हैं जो पिछले दशक में आपके नेतृत्व में हासिल की गई हैं. लावरोव ने कहा कि हम इन सफलताओं से खुश हैं, क्योंकि ये मित्रों की सफलताएं हैं. हालांकि दुनिया में हर देश का ऐसा नजरिया नहीं है और चीन की प्रगति को रोकने का प्रयास किया जा रहा है और रूस के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
बता दें कि यूक्रेन युद्ध शुरु के बाद से कूटनीतिक अलगाव का सामना कर रहा रूस चीन से अपने रिश्ते बेहतर कर रहा है. लावरोव ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इसमें दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय मामलों में एकजुटता और समान रुख अपनाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें
वांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजफायर और युद्ध को जल्दी खत्म करने के लिए चीन के आह्वान को दोहराया. उन्होंने कहा कि चीन उचित समय पर इंटरनेशनल बैठक बुलाने का समर्थन करता है, जिसमें रूस और यूक्रेन दोनों की मंजूरी हो. ताकि सभी पक्ष समान रूप से भाग लें और शांति समाधानों पर निष्पक्ष रूप से चर्चा करें.