काला सागर में डूबा रूसी वॉरशिप मोस्कवा, यूक्रेन ने किया हमले का दावा | ukraine… – भारत संपर्क
रूसी युद्धपोत को यूक्रेन ने किया नष्ट. (सांकेतिक)
रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के पास एक स्पेशल मिशन में काला सागर बेड़े के एक रूसी युद्धपोत को यूक्रेन ने नष्ट कर दिया है. यूक्रेनी खुफिया ने कहा कि छोटा युद्धपोत पतवार पर सीधे प्रहार के बाद डूब गया. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कथित तौर पर रूसी वॉरशिप के डूबने को दिखाया गया है.
मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन की रक्षा की एक स्पेशल युनिट ने रूसी काला सागर बेड़े के मिसाइल कार्वेट इवानोवेट्स को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें
Ship wreck of the day!
Warriors of the special unit “Group 13” of the @DI_Ukraine destroyed the missile corvette “Ivanovets” of the russian Black Sea Fleet.
As a result of a number of direct hits to the hull, the corvette was damaged, rolled to the stern, and sank. The value of pic.twitter.com/JZwh8aggn0
— Defense of Ukraine (@DefenceU) February 1, 2024
60-70 मिलियन डॉलर का नुकसान
यूक्रेन की स्पेशल युनिट ग्रुप 13 के योद्धाओं ने रूसी काला सागर बेड़े के मिसाइल कार्वेट इवानोवेट्स को नष्ट कर दिया. पतवार पर कई प्रत्यक्ष हमलों के परिणामस्वरूप, कार्वेट को नष्ट कर दिया गया. जहाज का मूल्य लगभग 60-70 मिलियन डॉलर है. इसके बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट किया, अच्छा काम, योद्धाओं!
सफल ऑपरेशन
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सफल ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. यह ऑपरेशन यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय और यूनाइटेड24 प्लेटफॉर्म के सहयोग से संभव हुआ.
रूसी जहाज को क्षति
जानकारी के मुताबिक रूस का जहाज कब्जे वाले क्रीमिया के पास डोनुज़लाव झील के पास काला सागर में गश्त कर रहा था. पतवार पर कई प्रत्यक्ष हमलों के परिणामस्वरूप आधिकारिक वेबसाइट पर मैसेज में कहा गया है, रूसी जहाज को क्षति हुई और डूब गया.
2022 से जंग जारी
रूस और यूक्रेन 2022 से एक दूसरे को खिलाफ युद्ध कर रहे हैं. लंबे समय से चल रहे इस युद्ध में दोनों पक्षों ने हजारों लोगों की जान गंवाई है. रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है. चल रहे युद्ध के बीच, यूक्रेन को अमेरिका जैसे मित्र देशों से वित्तीय सहायता और हथियार और गोला-बारूद मिल रहा है.