SA vs PAK: सैम अय्यूब का शतक, सलमान आगा ने भी किया कमाल, आखिरी ओवर में जीता… – भारत संपर्क
पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे (फोटो-पीटीआई)
साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज का आगाज कमाल किया है. पार्ल के बोलैंड पार्क में हुए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत मिली. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य आखिरी ओवर में तीन गेंद पहले हासिल किया. पाकिस्तान की जीत में सैम अय्यूब ने शानदार शतक ठोका. उनके बल्ले से 119 गेंदों में 109 रन निकले. वहीं सलमान आगा ने नाबाद 82 रन बनाए. इसके अलावा वो 4 विकेट लेने में भी कामयाब रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल हुआ.
सैम अय्यूब का कमाल शतक
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर थोड़ी मायूसियत के साथ शुरू हुआ था लेकिन अब ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने लगा है. सैम अय्यूब ने महज 7वीं वनडे पारी में दूसरा शतक जड़ा है और ये दोनों विदेशी सरजमीं पर निकले हैं. 239 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं था. अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले ही आउट हो गए. बाबर आजम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वो 23 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रिजवान भी 1 ही रन बना सके.कामरान गुलाम 4 रन पर रन आउट हो गए. नतीजा पाकिस्तान ने 60 रन पर चार विकेट गंवा दिए.
सैम-सलमान ने संभाला
इसके बाद सैम और सलमान आगा ने कमाल की साझेदारी कर पाकिस्तान को पहले संकट से उबारा और फिर शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत भी दिलाई. सैम अय्यूब की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वो काफी तेजी से खेले. सलमान आगा ने दूसरी ओर तेजी से बल्लेबाजी की और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 98 गेंदों में 100 रन जोड़ दिए. सैम अय्यूब की शुरुआत धीमी थी लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 112 गेंदों में शतक तक पहुंच गए. सलमान आगा ने भी 61 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सैम अय्यूब और इरफान खान को आउट कर रबाडा ने मैच को रोमांचक बनाया लेकिन अंत में सलमान ने पाकिस्तान को पहला वनडे मैच जिता दिया.
क्लासेन ने खेली अच्छी पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 86 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी ओपनर टोनी डी जोर्जी ने 33 रन बनाए. रिकल्टन ने 36 रनों की पारी खेली. कप्तान मार्करम ने 35 रन बनाए. सभी को शुरुआत मिली लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके, नतीजा साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा और अंत में उसे हार मिली.