सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में छुआ ऐतिहासिक मुका… – भारत संपर्क

जो रूट के 13000 रन हो गए हैं.Image Credit source: Gareth Copley/Getty Images
आईपीएल 2025 की चमक-धमक और तेज-तर्रार एक्शन के रोमांच से दूर इंग्लैंड के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया. आईपीएल में जहां लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले खेले जा रहे हैं, वहीं इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच शुरू हो गया, जिसके पहले ही दिन जो रूट ने सफलता का नया मुकाम हासिल कर लिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए.
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार 22 मई से इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हुआ. ये मैच अपने आप में बहुत खास है क्योंकि 22 साल के बाद जिम्बाब्वे को इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के लिए ये अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका था लेकिन पहले दिन तो सिर्फ इंग्लैंड के अनुभवी और ज्यादा मजबूत बल्लेबाजों ने ही अपना कमाल दिखाया.
पहले दिन का खेल वैसे तो बेन डकेट, जैक क्रॉली और ऑली पोप के नाम रहा, जिन्होंने शानदार शतक लगाए. मगर इस दिन को यादगार बनाया जो रूट ने. जहां बाकी बल्लेबाजों ने शतक जमाए, वहीं रूट सिर्फ 34 रन ही बना सके. मगर इन 34 रन में से भी जैसे ही उन्होंने 28 रन पूरे किए, रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया. ऐसा करने वाले वो विश्व के सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बन गए. रूट ने ये ऐतिहासिक मुकाम अपने करियर की 279वीं पारी में हासिल किया.
रूट 34 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह उनके नाम अब 279 पारियों में 13006 रन हो गए हैं. इसके साथ ही जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड के थोड़ा और करीब पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन हैं और वहां तक पहुंचने में रूट को अभी थोड़ा और वक्त लगेगा. मगर अगले कुछ महीनों में वो दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. फिलहाल दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग हैं, जिनके नाम 13378 रन हैं. वहीं तीसरे पर जैक कैलिस (13289) और चौथे पर राहुल द्रविड़ (13288) हैं.