सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क

0
सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क

सुरेश रैना ने साल 2006 का दिलचस्प वाकया बताया. (Photo-PTI)
भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते रहते थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 30 हजार की फीट की ऊंचाई पर किसी बात पर सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को अपना बेटा बना लिया था. ये वाकया उस समय हुआ था जब सुरेश रैना नए-नए भारतीय टीम में शामिल हुए थे. हाल ही में सुरेश रैना ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस मजाक को याद किया है.
सुरेश रैना ने किया खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ‘चीकी सिंगल्स’ शो में बात करते हुए बताया, “जब मैं करीब 18 साल का था, तब हम साल 2026 में एक टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे और मैं बिजनेस क्लास में सचिन पाजी के बगल में बैठा था.

इस दौरान एयर होस्टेस आई और बोलीं, ‘गुड मॉर्निंग, सचिन सर आप कैसे हैं?’” रैना ने बताया कि एयर होस्टेस ने मुझे सचिन पाजी का बेटा अर्जुन समझ लिया और उसने मुझसे पूछा, “हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?” इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाता, उससे पहले ही सचिन तेंदुलकर बोल पड़े. उनको तो मजाक करने का बस मौका चाहिए था.
सचिन ने एयर होस्टेस से क्या कहा?
सचिन तेंदुलकर ने एयर होस्टेस से कहा, “हां, ये बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं कर रहा है, क्या करूँ? मैंने अंजलि (तेंदुलकर की पत्नी) को भी बता दिया है”. तेंदुलकर का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. सुरेश रैना ने बताया कि बाद में हम उस सेक्शन में गए जहां दूसरे खिलाड़ी बैठे थे.
मैंने अचानक कहा कि तुम मुझे बिजनेस क्लास में क्यों बिठा रही हो? तुमने मुझे अर्जुन तेंदुलकर बना दिया है! सचिन पाजी ने आखिरकार एयर होस्टेस को सफाई देते हुए बताया कि ये भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. ये सुरेश रैना है, मेरा बेटा नहीं. इसके बाद एयर होस्टेस ने मुझसे माफी मांगी थी. पाजी को कभी-कभी ऐसे बड़े मजाक करना बहुत पसंद था. सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्तर के विकास में एक और क्रांतिकारी कदम, दल्लीराजहरा–रावघाट…- भारत संपर्क| जन्माष्टमी पर यंग गर्ल्स हर्षाली मल्होत्रा की तरह पहनें सूट, सब करेंगे तारीफ| फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं होने पर 10 स्कूल बसों पर 38 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई, दो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क| MP: भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप – भारत संपर्क