‘ऊंट की बलि दो, प्यार वश में आ जाएगा…’, तांत्रिक ने छात्रा से ऐंठे 90 हजा… – भारत संपर्क

0
‘ऊंट की बलि दो, प्यार वश में आ जाएगा…’, तांत्रिक ने छात्रा से ऐंठे 90 हजा… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एकतरफा प्यार में पागल छात्रा की कहानी सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, छात्रा एक तांत्रिक के जाल में फंस गई. तांत्रिक छात्रा से प्यार को वश में करने के नाम पर रुपए ऐंठता रहा. अपने प्यार को पाने के लिए छात्रा तांत्रिक को रुपए भी देती रही. जानकारी के मुताबिक, एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा को किसी लड़के से प्यार हो गया.
एकतरफा प्यार में पागल छात्रा ने लड़के को अपने वश में करने के लिए तांत्रिक से संपर्क किया. आरोपी तांत्रिक ने काली शक्तियों के साथ आत्माओं को वश में करने का छात्रा को भरोसा दिया. इस दौरान आरोपी ने छात्रा से कई हजार रुपए भी ऐंठ लिए. आरोप है कि तांत्रिक मनचाहा प्यार पाने के लिए तंत्र-मंत्र की विद्या के नाम पर ऊंट की बलि देने की बात कहकर रुपए ऐंठता रहा. तांत्रिक प्यार में आ रही बाधाओं को काली शक्तियों से दूर करने की बातें भी कहता रहा.
प्यार को वश में करने के नाम पर रुपए ऐंठे
इस दौरान तांत्रिक ने छात्रा से कभी 40 तो कभी 50 हजार रुपए लूट लिए. एकतरफा प्यार में पागल छात्रा तांत्रिक को रुपए भी देती रही. जब छात्रा को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने पूरा वाकया अपने परिजनों को बताया. छात्रा की बात सुनकर परिजन हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने तांत्रिक की दुकान पर पहुंचकर उसे घेर लिया. परिजनों ने तांत्रिक को घरने के बाद सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें

पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को पिटाई से बचाया
परिजनों द्वारा आरोपी तांत्रिक की धुनाई करने के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. तांत्रिक की पिटाई को देख लोग तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह छात्रा के परिजनों के चंगुल से तांत्रिक को बचाया और गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस आरोपी तांत्रिक से पूछताछ में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क