दुखद संजोग , तखतपुर में बड़े भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम…- भारत संपर्क


तखतपुर टेकचंद कारड़ा

ग्राम पंचायत चितावर के कोटवार सुकृत दास मानिकपुरी की 12 मई को निधन हो गया था और इसकी सूचना उसके छोटे भाई मोहित दास मानिकपुरी को मिली तो वह 13 मई को सुबह अपने पुत्र के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चितावर के लिए निकला और जब बलौदा के पास से गुजर रहा था तभी अज्ञात ट्रक की ठोकर से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। घटना में मौके पर ही मोहित दास मानिकपुरी की मृत्यु हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया लोग एक भाई के मृत्यु कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई के भी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद परिजन शोक से व्याकुल हो गए और तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। घटना स्थल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और पोस्ट मार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। छोटे भाई के शव को लेकर परिजन चितावर पहुंचें जहां दोनों भाई का शव देकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ दोनों शव का दाह संस्कार चितावर में किया गया।
Post Views: 2
