सदभावना महिला समिति ने धूमधाम से मनाया भोजली उत्सव — भारत संपर्क

0
सदभावना महिला समिति ने धूमधाम से मनाया भोजली उत्सव — भारत संपर्क






बिलासपुर.. सदभावना महिला समिति का परंपरागत ग्रामीण भोजली उत्सव संयोजिका श्रीमती अल्का अग्रवाल के संयोजन एवं आशीष अग्रवाल गोल्डी की उपस्थिति में छतौना ग्राम में धूमधाम से संपन्न हुआ। परंपरा अनुसार गौंटिया कोठार में गांव के बच्चे महिलाएं एकत्रित हुए फिर सार्वजनिक पूजन एवं नारियल फोड़ कर एवं प्रसाद बांटकर प्रेम सम्मान के प्रतीक भोजली पर्व को अच्छी फसल और अटूट दोस्ती का प्रतीक मानकर यह त्योहार सावन महीने में मनाया गया ।, बच्चे धान और गेहूं के बीज को टोकरी में बोकर, भोजली देवी के रूप देवी गंगा देवी गंगा का गायन करते हुए बनिया तालाब में विसर्जन किए। भोजली के पीले दूब को एक दूसरे को भेंट कर बड़ों से आशीर्वाद एवं छोटे को अपनत्व दिया। ग्रामीण परंपरा अनुसार दोस्तो एवं हम उम्र के लोग एक दूसरे के कान पर भोजली लगाकर “मितान” के रूप में एक ऐसे संबंध की शुरुआत की जो ग्रामीण क्षेत्रों में आजीवन खून के रिश्ते से भी बढ़कर एक दूसरे के परिवार के लिए माना जाता है । भोजली पर्व को सफल बनाने राजकमल,प्रिंशी, गौरी, कामनी, माशी, रागनी,आंचल, ममता, पिंकी, भारती, काजल, छोटी, शीतला, अहिल्या, करन, शानू, रामधन, चिंटू, सरजू, अनुज आदि सक्रिय रहे। उक्तशय की जानकारी राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई।


Post Views: 6



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क| युद्ध नहीं रोकने पर रूस को भुगतने होंगे परिणाम, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप की… – भारत संपर्क| इतनी सैलरी कटवाकर इस बंदे ने तैयार किया करवाया मकान, 33 की उम्र में पूरा किया सपना| जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क