रेप, मर्डर से दुखी… बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर ने PM मोदी को… – भारत संपर्क

0
रेप, मर्डर से दुखी… बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर ने PM मोदी को… – भारत संपर्क

मंत्रिता शर्मा अपनी मां के साथ.

देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक बेटी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है. 11 साल की मंत्रिता शर्मा ने रक्षाबंधन के इस खास उत्सव में पीएम को रक्षासूत्र राखी, कुमकुम चावल और एक पत्र भेजा है. भेजे गए पत्र में पीएम से देश की बेटियों के रक्षा का वचन मांगा. मंत्रिता शर्मा ग्वालियर शहर की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर हैं.
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखियां बांध रही हैं. वह इस राखी को रक्षा सूत्र के समान मानती हैं, क्योंकि इसे बंधवाने वाला भाई अपनी बहन को हमेशा हर हाल में रक्षा करने का वचन देता है. इस बीच कोलकाता, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में रेप और मर्डर की घटनाओं से देश के लोगों में गुस्सा है. बेटियों की रक्षा के लिए ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा ने प्रधानमंत्री को राखी भेजी है.
राखी भेजकर पीएम से मांगा रक्षा का वचन
मंत्रिता शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का रक्षक बताते हुए उनसे रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार पर सुरक्षा का वचन मांगा है. मंत्रिता का कहना है कि देश में हर पल कोई ना कोई बेटी दुराचार, छेड़छाड़ और हत्या की शिकार हो रही है. ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाहती है कि बेटियों से ऐसा दुस्साहस करने वाले अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले. उसने इसके लिए पीएम मोदी को रक्षाबंधन पर राखी भेजी है और उन्हें पत्र के माध्यम से देश की बेटियों पर हो रहे दुराचारी घटनाओं को रोकने और उसकी रक्षा करने का वचन मांगा है.
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की 8 सालों से हैं ब्रांड एंबेसडर
मंत्रिता की मां एकात्मता शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की 8 सालों से ब्रांड एंबेसडर है. वह करीब साढे़ तीन साल की उम्र से स्कूलों में गुड टच और बेड टच की जानकारियां दे रही है. लेकिन समय के साथ अब मंत्रिता भी 11 साल की हो गई है. ऐसे में मीडिया के माध्यम से हमारे चारों ओर हर उम्र की बेटियों पर हो रहे दुराचार, छेड़छाड़ के साथ ही उनकी हत्या किए जाने का जो माहौल बन रहा है, इसको लेकर उनकी बेटी मंत्रिता उनसे सवाल पूछती है कि इसे रोका नहीं जा सकता है क्या? एकात्मता कहती हैं कि उसने अपनी बेटी को समझाते हुए कहा कि तुम इन सब मामलों को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शब्दों में अवगत कराओ और रक्षाबंधन पर उनसे रक्षा का वचन मांगो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क