‘साढू भगा ले गया मेरी बीवी…’, अधेड़ उम्र के जीजा संग भागी साली, पति ने रख… – भारत संपर्क

0
‘साढू भगा ले गया मेरी बीवी…’, अधेड़ उम्र के जीजा संग भागी साली, पति ने रख… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
जीजा साली का रिश्ता नोंक-झोंक, हंसी-मजाक और मान-सम्मान वाला होता है. साली को तो जीजा की आधी घर वाली भी कहा जाता है, मगर सिर्फ मजाक में. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस रिश्ते को भी शर्मसार कर देते हैं. उत्तर प्रदेश के इटावा से ऐसी ही एक खबर सामने आई है. यहां एक साली अपने पति और को छोड़ अधेड़ उम्र के जीजा संग भाग गई.
पति ने अब पत्नी और साढू को ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. पति बोला- जो कोई भी इन्हें ढूंढकर लाएगा या इनका पता बताएगा, मैं उसे 10000 रुपये का इनाम दूंगा.

जीजा 60 साल का है
महिला के पति ने थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई है. मामला सैफई इलाके का है. महिला के पति ने बताया- मैं एक हाथ से दिव्यांग हूं. मैंने एक विधवा महिला से शादी की थी. उसका 60 वर्षीय जीजा राजमिस्त्री है. गांव में काम करने के दौरान घर में भी उसका आना-जाना था. उसने एक सप्ताह घर में प्लास्टर भी किया था. उसी दौरान पत्नी से बात-चीत बढ़ा ली थी. मौका देखते ही मेरी पत्नी अपने जीजा के साथ भाग गई. 24 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस और हम दोनों की खोजबीन में जुटे हैं.
‘दोनों को शर्म न आई’
पति ने कहा- मेरी बीवी का जीजा भी खुद शादीशुदा है. उसके भी बाल बच्चे हैं. फिर भी दोनों को शर्म न आई. पत्नी मेरे घर से कैश और गहने भी ले गई है. मैं तो दोनों को ढूंढ ही रहा हूं. जो कोई भी इनका पता मुझे बताएगा, मैं उसे 10000 रुपये बतौर इनाम दूंगा. वहीं, पुलिस ने कहा- हमने मामला दर्ज कर महिला और उसके जीजा की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, अब इस केस की हर कहीं चर्चा हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पैट कमिंस के साथ भी घट गई डेविड वॉर्नर वाली घटना, वेस्टइंडीज में सबसे बेशकी… – भारत संपर्क| ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, 44 की उम्र… – भारत संपर्क| इजराइल-ईरान छोड़िए, अब यूरोप के इस देश में भड़की ‘युद्ध’ की चिंगारी, पुतिन के करीबी… – भारत संपर्क| ‘साढू भगा ले गया मेरी बीवी…’, अधेड़ उम्र के जीजा संग भागी साली, पति ने रख… – भारत संपर्क| नीतीश-BJP का मुकाबला करेगी कांग्रेस की ‘स्पेशल 58’ टीम, इन नेताओं को मिली…