MP के भोपाल से साध्वी का टिकट कटा, बीजेपी से शिवराज सिंधिया मैदान में | Var… – भारत संपर्क

0
MP के भोपाल से साध्वी का टिकट कटा, बीजेपी से शिवराज सिंधिया मैदान में | Var… – भारत संपर्क

विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल 195 नामों की घोषणा की है. पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं. बीजेपी ने भोपाल जैसी अहम सीट पर स्थानीय नेता आलोक शर्मा को मौक दिया है और साध्वी प्रज्ञा का टिकट काटा है. वहीं सिंधिया राजघराने की सीट मानी जाने वाली गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 14 सीटों पर मध्यप्रदेश में नाम फाइनल किए गए हैं. 24 नामों को जारी करके पार्टी ने यह दिखा दिया है कि बीजेपी की तैयारी इस बार के चुनावों के लिए काफी लंबे समय से चली आ रही है. बीजेपी की फिक्स सीट मानी जाने वाली सागर लोकसभा सीट से भी महिला चेहरे को मौका दिया गया है. वहीं भिंड से संध्या राय चुनाव लड़ रही हैं. फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से मैदान में हैं.
गुना से सिंधिया करेंगे दो-दो हाथ
कांग्रेस से बीजेपी में आए दिग्गज नेता और ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बार मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गुना सीट उनकी पुस्तैनी सीट मानी जाती है और इस सीट पर सिंधिया राजघराने का शुरू से ही वर्चस्व रहा है. वहीं सागर सीट से लता वानखेड़े मैदान में हैं और टीकमगढ़ से डॉ. वीरेंद्र खटीक परंपरागत रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं.
शिवराज को विदिशा का साथ
शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उनकी पसंदीदा विदिशा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान का परंपरागत रूप से संबंध है. यहां से पहले भी शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ा करते थे. बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पद से हटाने के बाद पार्टी ने उनके लिए कोई और बड़ी जिम्मेदारी सोची है. शिवराज समर्थकों में, लोकसभा की सूची में शिवराज का नाम देखकर उत्साहित हैं.
यहां पढ़ें 24 सीट और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – डॉ. लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – डॉ. वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्रा
सीधी – डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड़मल नागर
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता नागर सिंह चौहान
खरगोन – गजेंद्र सिंह सोलंकी
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल – दुर्गादास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क| अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क