घर के बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी, ये ऐप करेगा हर एक्टिविटी मॉनिटर | Women and… – भारत संपर्क

0
घर के बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी, ये ऐप करेगा हर एक्टिविटी मॉनिटर | Women and… – भारत संपर्क
घर के बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी, ये ऐप करेगा हर एक्टिविटी मॉनिटर

Women And Child Safety AppImage Credit source: Meta AI/ Archana TV9

अक्सर ऐसा होता है कि घर के बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी के लिए आप हर जगह साथ नहीं रह सकते, हर समय उनकी एक्टिविटी मॉनिटर नहीं कर सकते या लोकेशन चेक नहीं कर सकते. ऐसे में सबके मन में यही ख्याल आता है कि काश कुछ तो ऐसा होता जिससे बच्चों या घर की फीमेल्स के साथ कुछ गलत हो तो तुरंत पता चल जाए ताकि उन्हें बचाया जा सके. आपकी इस टेंशन को देखते हुए हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जो आपकी काफी परेशानी दूर कर देगा. इस ऐप में आप उनकी लोकेशन हिस्ट्री, एक्टिविटी मॉनिटर से लेकर काफी कुछ कर सकते हैं.

हर समय हर जगह पर रखें नजर

आजकल के माहौल को देखते हुए बेहद जरूरी हो गया कि बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी के लिए कुछ मजबूत सोचा जाए. ऐसे में मार्केट में कई ऐसी एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों और फीमेल्स की सेफ्टी का ध्यान रख सकते हैं.

इमरजेंसी सिचुएशन में उनकी मदद के लिए पहुंच सकते हैं. उन्हीं ऐप्लीकेशन में से एक है FlashGet Kids पैरेंटल कोंट्रोल ऐप, इस ऐप में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. यहां नीचे इस ऐप के फीचर्स के बारे में जानें और इससे आपको क्या फायदा होगी इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.

ये भी पढ़ें

FlashGet Kids पैरेंटल कोंट्रोल ऐप

जैसी कि ऊपर बताया कि इस ऐप में कई फीचर्स मिलते हैं. उनमें से कुछ ऐसे फीचर हैं जो जरूरत के हिसाब से काफी अच्छे हैं. जैसे लाइव लोकेशन मॉनिटर, एंट्री-एग्जिट पर अलर्ट मिलना, रूट हिस्ट्री (कब कहां से गुजर रहा है). बच्चों या फीमेल्स का डिवाइस कंट्रोल और हर पर नोटिफिकेशन हासिल करना आदि शामिल है.

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप्लीकेशन को 4.3 रेटिंग मिली हुई है और इसे प्लेटफॉर्म से अभी तक 10 लाख से ज्यादा से लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये जानने के लिए नीचे पढ़ें.

कैसे इस्तेमाल करें?

इसके लिए बस आपको फोन में ऐप को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद अपने बच्चे या घर की फीमेल्स के फोन में क्यूआर कोड स्कैन करके उनके डिवाइस में भी ऐप को इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद उनके डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करना होगा. बस इसके बाद आप उन पर नजर रख सकेंगे उनकी हर एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकेंगे.

ध्यान दें: ये एप्लीकेशन केवल जानकारी के लिए है और ऊपर बताई गई डिटेल्स ऐप की डिटेल्स के मुताबिक हैं. आप अपनी सेफ्टी का ध्यान ऐप के साथ खुद भी रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क