सागर की घटना अत्यंत दुखद, राजनीति न करे विपक्ष… CM मोहन यादव का पलटवार | … – भारत संपर्क

0
सागर की घटना अत्यंत दुखद, राजनीति न करे विपक्ष… CM मोहन यादव का पलटवार | … – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सागर की दुखद घटना पर राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों का आरोप लगाने का काम है. सचाई तो ये है कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. सीएम यादव ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन को अमन और शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, तभी से मैंने इस पूरे मामले पर संज्ञान बनाये रखा है और प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर से आशा करता हूं वहां सब ठीक ठाक रहे. लोगों से अपील है गांव में शांति बनाए रखें. आपस में किसी भी तरह का वाद-विवाद न करें.
दिग्विजय सिंह ने लगाए थे आरोप
ये मामला सागर के खुरई का है. यहां पिछले दिनों एक युवती की मौत हो गई. वह युवती जिस एंबुलेंस से आ रही थी, उसमें उसके चाचा का शव था, जानकारी के मुताबिक उसके चाचा की हत्या कर दी गई थी. उसका चाचा एक हत्याकांड का गवाह था. युवती को बाद में अस्तपाल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह वहां पहुंचे और युवती के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने युवती के शव को कंधा भी दिया.
ये भी पढ़ें

सीएम मोहन यादव का पलटवार
पिछले साल मृत युवती के भाई की भी हत्या कर दी गई थी. उस वक्त भी विवाद हुआ था, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने युवती से राखी बंधवाई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बाबत विस्तार से लिखकर कई आरोप लगाए. मामले का राजनीतिक रंग लेता देख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, इसका इस तरह से राजनीतिकरण किया जाना उचित नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन को हालात पर नियंत्रण रखने और सभी पक्षों से जानकारी हासिल करने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…