साई किशोर ने 10वीं बार किया ये कमाल, मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइन… – भारत संपर्क

साई किशोर ने मुंबई के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी ( Photo: PTI)
अगर आप पूछेंगे कि टीम का कप्तान कैसा हो? तो मौजूदा हालात में ये कहने में गुरेज नहीं कि वो साई किशोर जैसा हो. तमिलनाडु अगर सेमीफाइनल खेल रही है तो इसमें साई किशोर के प्रदर्शन का बड़ा योगदान है. वो टीम को फ्रंट से लीड करते दिखे हैं और अब सेमीफाइनल में भी कर रहे हैं. मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साई किशोर को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई के खिलाफ जो उन्होंने किया वो रणजी ट्रॉफी की पिच पर 10वीं बार करके दिखाया है.
अब सवाल है कि साई किशोर ने किया क्या? तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी के जोर पर मुंबई की आधी टीम का शिकार अकेले किया. इस कमाल के प्रदर्शन के साथ उन्होंने एक साथ कई उपलब्धियां हासिल की. लेकिन, उसके बारे में हम आपको बताएं, उससे पहले मैच का हाल जान लेना जरूरी है.
मुंबई के पहले 7 में से 5 विकेट साई किशोर ने उखाड़े
तमिलनाडु ने पहले बैटिंग की, जो कि मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 146 रन ही बना सकी. अब मुंबई के सामने बड़ी बढ़त का पूरा मौका था. लेकिन, साई किशोर ने तो जैसे ठान लिया था कि वो उसे वो मौका आसानी से नहीं भुनाने देंगे. साई ने अपने इरादे को मैदान पर भी उतारा और मुंबई के सिर्फ 107 रन पर गिरे 7 विकेटों में से 5 विकेट अकेले उखाड़े. हालांकि, इसके बाद 8वीं जोड़ी जम गई और मुंबई को बढ़त मिल गई.
ये भी पढ़ें
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10वीं बार किया ऐसा
साई किशोर ने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 विकेट लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10वीं बार ऐसा कारनामा किया. इसी के साथ वो रणजी ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अपने विकेटों का अर्धशतक इस सीजन में पूरा किया. इतना ही नहीं वो एस. वेंकटराघवन और आशीष कपूर के बाद रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तमिलनाडु के तीसरे गेंदबाज भी बने.
27 साल के साई किशोर ने 2017 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. तब से अब तक खेले 39 मैचों में उनके नाम 160 से ज्यादा विकेट दर्ज है.