बोला ‘I LOVE YOU’, पहुंच गए जेल… पुलिस से कहा- सर हम प्रैंक वीडियो बना…

0
बोला ‘I LOVE YOU’, पहुंच गए जेल… पुलिस से कहा- सर हम प्रैंक वीडियो बना…
बोला 'I LOVE YOU', पहुंच गए जेल... पुलिस से कहा- सर हम प्रैंक वीडियो बना रहे थे

बिहार पुलिस (फाइल फोटो).

बिहार की राजधानी पटना में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पटना के गांधी मैदान का है. यहां मेला देखने आईं दो नाबालिग लड़कियों के साथ मनचलों से छेड़खानी की. दरअसल, मनचलों ने पार्क में बैठीं लड़कियों को ‘I LOVE YOU’ बोल दिया. यह सुन जब लड़कियों ने शोर मचाया तो उनके परिजनों ने मनचलों की जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के हृदय स्थल कहे जाने वाले ऐतिहासिक गांधी मैदान के गेट नंबर-7 के पास दो नाबालिग लड़कियां बैठी हुई थीं. इसी दरम्यान दो युवक उनके पास में पहुंचे और ‘I LOVE YOU’ बोल दिया. युवकों को इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि इन नाबालिग लड़कियों के अभिभावक भी उनके पास में ही बैठे हुए थे. जैसे ही लड़कियों ने शोर मचाना शुरू किया, उनके अभिभावक ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से कहा- प्रैंक वीडियो बना रहे थे

इस बारे में जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी एसआर प्रसाद ने बताया कि सोमवार की शाम गांधी मैदान के गेट नंबर-7 के पास दो नाबालिग लड़कियां बैठी हुई थीं. वहां दो मनचले आए और ‘I LOVE YOU’ बोलकर वीडियो बनाने लगे. दोनों ही नाबालिग लड़कियों के परिजन अगल-बगल में थे. उन्होंने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और थाने लेकर चले आए और लिखित में शिकायत भी दी. दोनों ही मनचलों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मनचलों ने अपनी सफाई में कहा कि वह प्रैंक वीडियो बना रहे थे, न कि लड़िकयों को छेड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने मनचलों की एक नहीं सुनी और जेल भेज दिया.

थाना प्रभारी ने मनचलों को दी वार्निंग

थाना प्रभारी ने वैसे मनचलों को सचेत भी किया. उन्होंने कहा कि उनकी पेट्रोलिंग टीम गांधी मैदान के पास 24 घंटे रहती है. यदि किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो उनका चरित्र भी खराब हो जाएगा. ऐसे में पढ़ने-लिखने वाले युवकों को वह सचेत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संभवता दोनों लड़कियां अपने परिजनों के साथ मेला देखने आई थीं. इसी दौरान वह गांधी मैदान के पास बैठी हुई थीं. उनके परिजन भी आसपास ही थे और किसी से बातें कर रहे थे. तभी इन मनचलों ने छेड़छाड़ की. पुलिस इनके ऊपर सख्त कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क